ETV Bharat / city

ठियोग में खाई में गिरी बस, हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - Debt on Himachal Pradesh

ठियोग में उपमंडल के देवगढ़ पंचायत के अंतर्गत कुफर बगहार में बस गिर खाई में गिर (bus accident in theog) गई. हिमाचल कैबिनेट की बैठक आाज (Himachal cabinet meeting on 28 July) होगी. हिमाचल में बारिश का दौर लगातार (Rain continues in Himachal) जारी है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 10:57 AM IST

ठियोग में खाई में गिरी बस, 14 घायल, कोई जानी नुकसान नहीं

ठियोग में उपमंडल के देवगढ़ पंचायत के अंतर्गत कुफर बगहार में बस गिर खाई में गिर (bus accident in theog) गई. बस में कुल 14 लोग सवार थे. गनीमत रही कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, बैठक में आउटसोर्स कर्मियों पर चर्चा होने की उम्मीद

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आाज (Himachal cabinet meeting on 28 July) होगी. ऐसे में कैबिनेट बैठक में आउटसोर्स पर चर्चा, अध्यापकों को यूजीसी स्केल, कोरोना के बढ़ते मामलों, ओल्ड पेंशन और मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

जान हथेली पर रखकर सफर: किन्नौर के ठंगी नाले में दूसरे दिन भी आई,बाढ़, कुनोचारंग - लंबर रोड बंद

हिमाचल में बारिश का दौर लगातार (Rain continues in Himachal) जारी है. इसी के चलते किन्नौर में आज ठंगी गांव के पास एक नाले में बाढ़ (flood in kinnaur) आ गई, बाढ़ आने के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्र कुनोचारंग व लंबर गांव का संपर्क मार्ग खस्ताहाल हो गया,जिसके चलते मार्ग बंद हो गया.

ऊना में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार चल रहे अपने ही अधिकारियों को दबोचा

हिमाचल और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार की दोपहर जिला ऊना में काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे कुछ लोगों का धर दबोचा (3 fugitives of Punjab Police caught in Una) गया. दरअसल गाड़ी में पंजाब पुलिस के नारकोटिक्स विंग के दो अधिकारी और एक कर्मचारी मौजूद (Narcotics Wing of Punjab Police) थे. जिन पर फिरोजपुर में एक व्यक्ति के खिलाफ नशा तस्करी का झूठा केस बनाने और उसी के पैसे को ड्रग मनी साबित करने का आरोप है. बता दें, फिरोजपुर का नारकोटिक्स विंग का इंचार्ज इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह बाजवा अभी भी फरार है. पढ़ें पूरी खबर...

अब 1500 करोड़ रुपए लोन लेगी जयराम सरकार, जून के अंतिम हफ्ते में भी लिया था एक हजार करोड़ का कर्ज

जयराम सरकार एक बार फिर 1500 करोड़ रुपए का कर्ज ले रही (Jairam Government will take 1500 crores loan) है. बता दें, हिमाचल पर पहले ही 63 हजार करोड़ रुपए का कर्ज (Debt on Himachal Pradesh) है और सरकार ने जून महीने के अंतिम हफ्ते में एक हजार करोड़ रुपए का लोन लिया था. पढ़ें पूरी खबर...

बालिक आश्रम टूटीकंडी में आग से नुकसान, हाईकोर्ट ने तलब किए आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव

राजधानी के टूटीकंडी स्थित बालिका आश्रम (girls-ashram in shimla) में आग से हुए नुकसान पर हाईकोर्ट ने आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव को तीन अगस्त को अदालत में तलब किया है. विशेष सचिव को 3 अगस्त को हाईकोर्ट के समक्ष पेश होना होगा.

RSS की समन्वय बैठक में CM जयराम रहे मौजूद, जानें 25 संगठनों को क्या दिया गया निर्देश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की अखिल भारतीय समन्वय बैठक बुधवार को संघ (RSS meeting in Shimla) कार्यालय नाभा में हुई. इस दौरान सभी अग्रणीय संगठनों को प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी के लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए.

अब 1500 करोड़ रुपए लोन लेगी जयराम सरकार, जून के अंतिम हफ्ते में भी लिया था एक हजार करोड़ का कर्ज

जयराम सरकार एक बार फिर 1500 करोड़ रुपए का कर्ज ले रही (Jairam Government will take 1500 crores loan) है. बता दें, हिमाचल पर पहले ही 63 हजार करोड़ रुपए का कर्ज (Debt on Himachal Pradesh) है और सरकार ने जून महीने के अंतिम हफ्ते में एक हजार करोड़ रुपए का लोन लिया था. पढ़ें पूरी खबर...

ट्रेजरी कार्यालय नाहन में हुए करोड़ों के घोटाले मामले में SIT का गठन, खाते भी किए गए फ्रीज

जिला सिरमौर के ट्रेजरी कार्यालय नाहन (Treasury Office Nahan) में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले मामले में विभाग ने एसआईटी का गठन कर दिया (SIT formed in crores scam case in Nahan) है. जिसकी जांच का जिम्मा डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी को सौंपा गया है. वहीं एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

HRTC BUS ACCIDENT SHIMLA: शिमला में एचआरटीसी बस दुर्घटना में 1 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी के आरोप

राजधानी शिमला में हुए बस हादसे ने शासन-प्रशासन के राहत व इंतजामों के पोल खोल कर रख दी. प्रशासनिक बदइंतजामी ने 23 वर्षीय युवक की जान ले ली. दरअसल बस के नीचे दबे दो यात्रियों को (shimla Hrtc bus accident) निकालने में 3 से 4 घंटे से ज्यादा समय लग गया. दोनों यात्री घंटों तक दर्द से करहाते रहे. पहले सरकारी मशीनरी घटनास्थल पर देरी से पहुंची. बाद में क्रेन की लोहे की रस्सियां तक टूट गई. इसके बाद उपनगर ढली से दूसरी क्रेन को बुलाया गया, वह भी काफी पुरानी थी. निजी क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर एक व्यक्ति को निकाला गया. जिसका आईजीमएसी में उपचार चल रहा है. रेस्क्यू टीम के पास गैस कटर तक नहीं था. धामी से गैस कटर मंगवाकर फंसे यात्री को निकाला गया.

ठियोग में खाई में गिरी बस, 14 घायल, कोई जानी नुकसान नहीं

ठियोग में उपमंडल के देवगढ़ पंचायत के अंतर्गत कुफर बगहार में बस गिर खाई में गिर (bus accident in theog) गई. बस में कुल 14 लोग सवार थे. गनीमत रही कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, बैठक में आउटसोर्स कर्मियों पर चर्चा होने की उम्मीद

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आाज (Himachal cabinet meeting on 28 July) होगी. ऐसे में कैबिनेट बैठक में आउटसोर्स पर चर्चा, अध्यापकों को यूजीसी स्केल, कोरोना के बढ़ते मामलों, ओल्ड पेंशन और मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

जान हथेली पर रखकर सफर: किन्नौर के ठंगी नाले में दूसरे दिन भी आई,बाढ़, कुनोचारंग - लंबर रोड बंद

हिमाचल में बारिश का दौर लगातार (Rain continues in Himachal) जारी है. इसी के चलते किन्नौर में आज ठंगी गांव के पास एक नाले में बाढ़ (flood in kinnaur) आ गई, बाढ़ आने के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्र कुनोचारंग व लंबर गांव का संपर्क मार्ग खस्ताहाल हो गया,जिसके चलते मार्ग बंद हो गया.

ऊना में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार चल रहे अपने ही अधिकारियों को दबोचा

हिमाचल और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार की दोपहर जिला ऊना में काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे कुछ लोगों का धर दबोचा (3 fugitives of Punjab Police caught in Una) गया. दरअसल गाड़ी में पंजाब पुलिस के नारकोटिक्स विंग के दो अधिकारी और एक कर्मचारी मौजूद (Narcotics Wing of Punjab Police) थे. जिन पर फिरोजपुर में एक व्यक्ति के खिलाफ नशा तस्करी का झूठा केस बनाने और उसी के पैसे को ड्रग मनी साबित करने का आरोप है. बता दें, फिरोजपुर का नारकोटिक्स विंग का इंचार्ज इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह बाजवा अभी भी फरार है. पढ़ें पूरी खबर...

अब 1500 करोड़ रुपए लोन लेगी जयराम सरकार, जून के अंतिम हफ्ते में भी लिया था एक हजार करोड़ का कर्ज

जयराम सरकार एक बार फिर 1500 करोड़ रुपए का कर्ज ले रही (Jairam Government will take 1500 crores loan) है. बता दें, हिमाचल पर पहले ही 63 हजार करोड़ रुपए का कर्ज (Debt on Himachal Pradesh) है और सरकार ने जून महीने के अंतिम हफ्ते में एक हजार करोड़ रुपए का लोन लिया था. पढ़ें पूरी खबर...

बालिक आश्रम टूटीकंडी में आग से नुकसान, हाईकोर्ट ने तलब किए आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव

राजधानी के टूटीकंडी स्थित बालिका आश्रम (girls-ashram in shimla) में आग से हुए नुकसान पर हाईकोर्ट ने आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव को तीन अगस्त को अदालत में तलब किया है. विशेष सचिव को 3 अगस्त को हाईकोर्ट के समक्ष पेश होना होगा.

RSS की समन्वय बैठक में CM जयराम रहे मौजूद, जानें 25 संगठनों को क्या दिया गया निर्देश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की अखिल भारतीय समन्वय बैठक बुधवार को संघ (RSS meeting in Shimla) कार्यालय नाभा में हुई. इस दौरान सभी अग्रणीय संगठनों को प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी के लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए.

अब 1500 करोड़ रुपए लोन लेगी जयराम सरकार, जून के अंतिम हफ्ते में भी लिया था एक हजार करोड़ का कर्ज

जयराम सरकार एक बार फिर 1500 करोड़ रुपए का कर्ज ले रही (Jairam Government will take 1500 crores loan) है. बता दें, हिमाचल पर पहले ही 63 हजार करोड़ रुपए का कर्ज (Debt on Himachal Pradesh) है और सरकार ने जून महीने के अंतिम हफ्ते में एक हजार करोड़ रुपए का लोन लिया था. पढ़ें पूरी खबर...

ट्रेजरी कार्यालय नाहन में हुए करोड़ों के घोटाले मामले में SIT का गठन, खाते भी किए गए फ्रीज

जिला सिरमौर के ट्रेजरी कार्यालय नाहन (Treasury Office Nahan) में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले मामले में विभाग ने एसआईटी का गठन कर दिया (SIT formed in crores scam case in Nahan) है. जिसकी जांच का जिम्मा डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी को सौंपा गया है. वहीं एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

HRTC BUS ACCIDENT SHIMLA: शिमला में एचआरटीसी बस दुर्घटना में 1 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी के आरोप

राजधानी शिमला में हुए बस हादसे ने शासन-प्रशासन के राहत व इंतजामों के पोल खोल कर रख दी. प्रशासनिक बदइंतजामी ने 23 वर्षीय युवक की जान ले ली. दरअसल बस के नीचे दबे दो यात्रियों को (shimla Hrtc bus accident) निकालने में 3 से 4 घंटे से ज्यादा समय लग गया. दोनों यात्री घंटों तक दर्द से करहाते रहे. पहले सरकारी मशीनरी घटनास्थल पर देरी से पहुंची. बाद में क्रेन की लोहे की रस्सियां तक टूट गई. इसके बाद उपनगर ढली से दूसरी क्रेन को बुलाया गया, वह भी काफी पुरानी थी. निजी क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर एक व्यक्ति को निकाला गया. जिसका आईजीमएसी में उपचार चल रहा है. रेस्क्यू टीम के पास गैस कटर तक नहीं था. धामी से गैस कटर मंगवाकर फंसे यात्री को निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.