ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @9 PM - Christmas festival celebrated in Dalhousie

27 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है, वहीं रैली को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पड्डल मैदान और शहर को 11 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 2000 के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. राठौर ने 27 दिसंबर को मंडी में होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है और दूसरी ओर हिमाचल सरकार इसे गंभीरता से लेने के बजाए रैली कर रही है. पढ़ें शाम 7 बजे तक की खबरें...

TOP TEN HINDI NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 8:50 PM IST

पहाड़ों की रानी शिमला घूमने गए हैं तो इन बाजारों में खरीदारी करना ना भूलें

नए साल के मौके पर पहाड़ों की सैर करने के लिए इन दिनों बड़ी तादाद में सैलानी राजधानी शिमला पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां पहुंचे सैलानियों के लिए शिमला के बाजार खरीदारी के लिए पहली पसंद होते हैं. अगर, आप पहली बार शिमला जा रहे हैं तो हम आप के लिए लाए हैं, शिमला के बाजारों की (special markets of shimla) जानकारी, जहां आप कपड़ों के साथ-साथ गिफ्ट आइटम्स (shimla gift market) खरीद सकते हैं.

Himachal BJP mission repeat: भाजपा हाईकमान गंभीर, हिमाचल में हर हाल में संभव बनाएं मिशन रिपीट

हिमाचल में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे भी मिशन रिपीट की कोशिश (Himachal BJP tries mission repeat) में है. छोटा राज्य होने के बावजूद प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक नरेंद्र मोदी कई बार हिमाचल (pm modi himachal tour) आ चुके हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन के कार्यक्रमों पर सीधे नजर बनाए हुए हैं. जयराम सरकार पंजाब सरकार की तर्ज पर हिमाचल में आने वाले समय में मुफ्त बिजली की घोषणा कर सकती है. इसके लिए खाका भी तैयार किया जा रहा है.

Ropeway to Luhnu Bandladhar: 150 करोड़ की लागत से लुहणू बन्दलाधार के लिए बनेगा रोपवे

बिलासपुर में लूहणूघाट से लेकर बन्दलाधार तक रोपवे (Ropeway to Luhnu Bandladhar) बनाने की कार्य योजना केंद्र सरकार ने बना ली है. इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी उपलब्ध करवाई है. बिलासपुर में (Ropeway will be built in Bilaspur) प्रस्तावित रोपवे के लिए केंद्र की ओर से 150 करोड़ रुपये का बतौर बजट भी रखा गया है. जिसकी जानकारी ट्वीटर के माध्यम से केंद्रीय मंत्री ने दी है.

PM MODI MANDI TOUR: 27 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए दो हजार पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा

27 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है, वहीं रैली को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पड्डल मैदान और शहर को 11 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 2000 के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि सभा स्थल सहित पूरा मंडी शहर (Police preparation for PM Himachal tour) सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा, वहीं डॉग स्क्वायड टीम सहित अन्य सुरक्षा संबंधी (PM MODI HIMACHAL VISIT) उपकरण मौजूद रहेंगे.

देश में बढ़ रहा ओमीक्रोन का खतरा, लेकिन जयराम सरकार मना रही जश्न: कुलदीप राठौर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. राठौर ने 27 दिसंबर को मंडी में होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है और दूसरी ओर हिमाचल सरकार इसे गंभीरता से लेने के बजाए रैली कर रही है. वहीं, राठौर ने ये भी आरोप लगाए हैं कि प्रदेश सरकार इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना रही है.

काजा में शुरू हुआ दूसरा नेशनल आइस हॉकी डेवलपमेंट कैंप, मंत्री रामलाल मारकंडा ने किए ये ऐलान

काजा में दूसरा नेशनल आइस हॉकी डेवलपमेंट कैंप शनिवार से शुरु हो गया है. इस कैंप में मंत्री राम लाल मारकंडा ने बतौर मुख्य अतिथि (Ice Hockey Camp started in Kaza) शिरकत की. मुख्यातिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत रिब्बन काट कर की. कार्यक्रम में स्पीति की आइस हॉकी खिलाड़ी कर्मा यिशे खांडो के आकस्मिक निधन पर मौन भी रखा गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने यिशे खांडो के परिजनों को 50 हजार रुपए की राहत राशि देने का फेसला भी किया.

ABVP protest in Dharamshala: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और HPU के कुलपति की उतारी गई आरती, जानें पूरा मामला

छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एचपीयू आरसी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को 10 दिन हो (ABVP protest in Dharamshala) गए हैं लेकिन उनकी सुध लेने न तो विश्वविद्यालय प्रबंधन से कोई आया है और न ही सरकार का कोई नुमाइंदा. ऐसे में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अनौखे तरीके से सरकार और विश्वविद्यालय प्रबंधन (HPU Regional Centre Dharamshala ) तक अपनी बात पहुंचानी चाही है.जय मुख्यमंत्री महाराज..एचपीयू आरसी पधारो..आखिर क्यों एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ऐसा कहा

Vipin Singh Parmar in palampur: ग्राम पंचायत बसकेहड़ में विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को दी लाखों की सौगात

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को ग्राम पंचायत बसकेहड़ में 60 लाख की लागत से बसकेहड़-खबली सड़क (vidhansabha speaker inaugurates Baskehar-Khabli road) और साढ़े 3 लाख से बने राणा क्लब भवन का लोकार्पण (vidhansabha speaker inaugurates Rana Club Bhawan) किया. इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद किया और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित (Vipin Singh Parmar on atal vajpayee) की. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की थी और वर्तमान सरकार उन्हीं योजनाओं को आगे बढ़ा रही है.

Christmas festival celebrated in Dalhousie: डलहौजी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

पर्यटन नगरी डलहौजी में क्रिसमस का त्योहार कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाया गया. इस अवसर पर डलहौजी शहर (Christmas festival celebrated in Dalhousie) के समस्त गिरिजाघरों की विशेष साज सज्जा की गई थी. टैगोर चौक स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च में पादरी परवेज एडबर्ग, पादरी अजैद मसीह,की अगुवाई में प्रार्थना सभा आयोजित कर देश-दुनिया में अमन, शांति, प्रेम व भाईचारे की दुआएं मांगी प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु के बाइबल में लिखे संदेशों को पढ़ा गया.

बिलासपुर में एनपीएस कर्मचारी महासंघ की बैठक, संघ ने गेट मीटिंग को लेकर बनाई रणनीति

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक (New Pension Scheme in himachal) शनिवार को बिलासपुर में संपन्न हुई. इस दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मांग उठाई और एक जनवरी को गेट मीटिंग (gate meeting of pensioners in himachal) के आयोजन को लेकर रणनीति बनाई. वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने पर वे सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने से भी परहेज नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें- Ropeway to Luhnu Bandladhar: 150 करोड़ की लागत से लुहणू बन्दलाधार के लिए बनेगा रोपवे

पहाड़ों की रानी शिमला घूमने गए हैं तो इन बाजारों में खरीदारी करना ना भूलें

नए साल के मौके पर पहाड़ों की सैर करने के लिए इन दिनों बड़ी तादाद में सैलानी राजधानी शिमला पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां पहुंचे सैलानियों के लिए शिमला के बाजार खरीदारी के लिए पहली पसंद होते हैं. अगर, आप पहली बार शिमला जा रहे हैं तो हम आप के लिए लाए हैं, शिमला के बाजारों की (special markets of shimla) जानकारी, जहां आप कपड़ों के साथ-साथ गिफ्ट आइटम्स (shimla gift market) खरीद सकते हैं.

Himachal BJP mission repeat: भाजपा हाईकमान गंभीर, हिमाचल में हर हाल में संभव बनाएं मिशन रिपीट

हिमाचल में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे भी मिशन रिपीट की कोशिश (Himachal BJP tries mission repeat) में है. छोटा राज्य होने के बावजूद प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक नरेंद्र मोदी कई बार हिमाचल (pm modi himachal tour) आ चुके हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन के कार्यक्रमों पर सीधे नजर बनाए हुए हैं. जयराम सरकार पंजाब सरकार की तर्ज पर हिमाचल में आने वाले समय में मुफ्त बिजली की घोषणा कर सकती है. इसके लिए खाका भी तैयार किया जा रहा है.

Ropeway to Luhnu Bandladhar: 150 करोड़ की लागत से लुहणू बन्दलाधार के लिए बनेगा रोपवे

बिलासपुर में लूहणूघाट से लेकर बन्दलाधार तक रोपवे (Ropeway to Luhnu Bandladhar) बनाने की कार्य योजना केंद्र सरकार ने बना ली है. इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी उपलब्ध करवाई है. बिलासपुर में (Ropeway will be built in Bilaspur) प्रस्तावित रोपवे के लिए केंद्र की ओर से 150 करोड़ रुपये का बतौर बजट भी रखा गया है. जिसकी जानकारी ट्वीटर के माध्यम से केंद्रीय मंत्री ने दी है.

PM MODI MANDI TOUR: 27 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए दो हजार पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा

27 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है, वहीं रैली को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पड्डल मैदान और शहर को 11 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 2000 के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि सभा स्थल सहित पूरा मंडी शहर (Police preparation for PM Himachal tour) सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा, वहीं डॉग स्क्वायड टीम सहित अन्य सुरक्षा संबंधी (PM MODI HIMACHAL VISIT) उपकरण मौजूद रहेंगे.

देश में बढ़ रहा ओमीक्रोन का खतरा, लेकिन जयराम सरकार मना रही जश्न: कुलदीप राठौर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. राठौर ने 27 दिसंबर को मंडी में होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है और दूसरी ओर हिमाचल सरकार इसे गंभीरता से लेने के बजाए रैली कर रही है. वहीं, राठौर ने ये भी आरोप लगाए हैं कि प्रदेश सरकार इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना रही है.

काजा में शुरू हुआ दूसरा नेशनल आइस हॉकी डेवलपमेंट कैंप, मंत्री रामलाल मारकंडा ने किए ये ऐलान

काजा में दूसरा नेशनल आइस हॉकी डेवलपमेंट कैंप शनिवार से शुरु हो गया है. इस कैंप में मंत्री राम लाल मारकंडा ने बतौर मुख्य अतिथि (Ice Hockey Camp started in Kaza) शिरकत की. मुख्यातिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत रिब्बन काट कर की. कार्यक्रम में स्पीति की आइस हॉकी खिलाड़ी कर्मा यिशे खांडो के आकस्मिक निधन पर मौन भी रखा गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने यिशे खांडो के परिजनों को 50 हजार रुपए की राहत राशि देने का फेसला भी किया.

ABVP protest in Dharamshala: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और HPU के कुलपति की उतारी गई आरती, जानें पूरा मामला

छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एचपीयू आरसी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को 10 दिन हो (ABVP protest in Dharamshala) गए हैं लेकिन उनकी सुध लेने न तो विश्वविद्यालय प्रबंधन से कोई आया है और न ही सरकार का कोई नुमाइंदा. ऐसे में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अनौखे तरीके से सरकार और विश्वविद्यालय प्रबंधन (HPU Regional Centre Dharamshala ) तक अपनी बात पहुंचानी चाही है.जय मुख्यमंत्री महाराज..एचपीयू आरसी पधारो..आखिर क्यों एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ऐसा कहा

Vipin Singh Parmar in palampur: ग्राम पंचायत बसकेहड़ में विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को दी लाखों की सौगात

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को ग्राम पंचायत बसकेहड़ में 60 लाख की लागत से बसकेहड़-खबली सड़क (vidhansabha speaker inaugurates Baskehar-Khabli road) और साढ़े 3 लाख से बने राणा क्लब भवन का लोकार्पण (vidhansabha speaker inaugurates Rana Club Bhawan) किया. इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद किया और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित (Vipin Singh Parmar on atal vajpayee) की. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की थी और वर्तमान सरकार उन्हीं योजनाओं को आगे बढ़ा रही है.

Christmas festival celebrated in Dalhousie: डलहौजी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

पर्यटन नगरी डलहौजी में क्रिसमस का त्योहार कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाया गया. इस अवसर पर डलहौजी शहर (Christmas festival celebrated in Dalhousie) के समस्त गिरिजाघरों की विशेष साज सज्जा की गई थी. टैगोर चौक स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च में पादरी परवेज एडबर्ग, पादरी अजैद मसीह,की अगुवाई में प्रार्थना सभा आयोजित कर देश-दुनिया में अमन, शांति, प्रेम व भाईचारे की दुआएं मांगी प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु के बाइबल में लिखे संदेशों को पढ़ा गया.

बिलासपुर में एनपीएस कर्मचारी महासंघ की बैठक, संघ ने गेट मीटिंग को लेकर बनाई रणनीति

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक (New Pension Scheme in himachal) शनिवार को बिलासपुर में संपन्न हुई. इस दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मांग उठाई और एक जनवरी को गेट मीटिंग (gate meeting of pensioners in himachal) के आयोजन को लेकर रणनीति बनाई. वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने पर वे सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने से भी परहेज नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें- Ropeway to Luhnu Bandladhar: 150 करोड़ की लागत से लुहणू बन्दलाधार के लिए बनेगा रोपवे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.