सोलन: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है और स्वास्थ्य मंत्री केवल बड़े-बड़े भाषण देकर वाहवाही लूटने में लगे हैं. ऐसे में गरीब रोगियों का इलाज कैसे होगा यह आम आदमी को समझ नहीं आ रहा है. जिसका जीता जागता उदाहरण सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में देखने को मिल रहा है. यह बात कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि एक साधारण सा इंजेक्शन जब सोलन के अस्पताल में रोगियों को नहीं मिल रहा तो और दवाइयां कितनी मिल रही होगी. इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री केवल हवाई किले बनाने में व्यस्त हैं, लेकिन ऐसी बातों से स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने वाली नहीं हैं.
प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी और अमन सेठी ने स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि आज सोलन के अस्पताल में टिटनेस का इंजेक्शन तक नहीं मिल रहा है. इस लिए वह 500 इंजेक्शन क्षेत्रीय अस्पताल में भेंट करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना स्वास्थ्य मंत्री के बस की बात नहीं लग रही है. इसलिए कांग्रेस स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां ऐसी कमियां होंगी उसे कांग्रेस अपने बूते पर दूर करने का प्रयास करेगी.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल की नाक के नीचे स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खस्ता है और वह केवल बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर इतिश्री करना चाहते हैं. जिसकी वजह से आम जनता बेहद आहत है. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तो करवा दिया, लेकिन अभी तक वह चल नहीं पाया है. जिसे देख कर ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार केवल घोषणाएं कर फट्टे लगाने में व्यस्त है.