सोलन: माइनॉरिटी वेलफेयर काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीब अहमद गिलानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. गिलानी ने कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों को ठगने का आरोप लगाया है. गिलानी ने कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों में कभी माइनॉरिटी समाज के बारे में नहीं सोचा.
कांग्रेस 60 सालों में कोई भी ऐसी नीति नहीं बनाई, जिससे माइनॉरिटी समाज को सुविधा मिल सके. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइनॉरिटी समाज के लिए जो सुविधाएं दी हैं, उसके चलते आज अल्पसंख्यक वर्ग उनके साथ हैं. जितनी भी मूलभूत सुविधाएं आज अल्पसंख्यकों को मिल रही है उसके लिए वह नरेंद्र मोदी के साथ हैं.
धूमल सरकार में मिलता था सम्मान
उन्होंने कहा की हर पार्टी में ऐसे नेता होते हैं जो सभी को साथ लेकर चलते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए लोगों को साथ रखते हैं. उन्होंने कहा कि धूमल सरकार के समय माइनॉरिटी समाज को सहयोग मिलता था और उनका ध्यान रखा जाता था.
जयराम सरकार पर गिलानी ने कसा तंज
वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जयराम ठाकुर अपने तरीके से सरकार चला रहे हैं. जो उनका मन करता है या जिसे वह चाहते हैं उसे अपनी पार्टी में ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो भाजपा के पुराने कार्यकर्ता और नेता हैं, लेकिन आज की जयराम सरकार में उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है.