ETV Bharat / city

सोलन: विधायक परमजीत पम्‍मी को दिखाए काले झंडे, गाड़ी रोककर सवर्ण समाज के लोगों ने लगाए गो बैक के नारे - विधायक परमजीत पम्‍मी को दिखाए काले झंडे

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के बाद सवर्ण संगठनों के विरोध का सामना दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी को भी करना पड़ा. संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दून विधायक (swaran samaj against Paramjeet Pammi) विधायक की गाड़ी को रोककर काले झंडे दिखाकर गो बैक के नारे लगाए.

swaran samaj against Paramjeet Pammi
सवर्ण समाज ने किया विधायक परमजीत पम्‍मी का विरोध
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 12:42 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को रविवार को सवर्ण समाज के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं, इसके साथ नालागढ़ के तहत दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी हल्के जगजीत नगर के एक गांव में बीती शाम विधायक परमजीत सिंह पम्मी ( (MLA Paramjeet Pammi) )कुश्ती मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन जैसे ही वह गांव पहुंचे तो वहां पर सवर्ण समाज के लोगों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया.

बता दें कि सवर्ण समाज के लोगों द्वारा काले झंडे दिखाने के साथ ही गो बैक के नारे भी लगाए. (swaran samaj against Paramjeet Pammi) सवर्ण समाज के लोगों ने विधायक परमजीत सिंह पम्मी से नारों के माध्यम से पूछा कि अब विधायक को कैसा महसूस हो रहा है. जब सवर्ण समाज के ऊपर 144 धारा लगाई जाती थी वह भी ऐसा ही महसूस करते थे.

सवर्ण समाज ने किया विधायक परमजीत पम्‍मी का विरोध

वहीं, दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी का (Doon MLA Paramjeet Pammi) सवर्ण समाज के लोगों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह काले झंडे लेकर स्वर्ण समाज के लोग नारेबाजी कर रहे हैं और विधायक परमजीत सिंह पम्मी के खिलाफ गो बैक के नारे लगा रहे हैं. जैसे ही परमजीत सिंह पम्मी की गाड़ी गांव में पहुंची तो वहां पर पहले से ही स्वर्ण समाज के लोगों ने डेरा जमा रखा था,जिसके बाद विधायक की गाड़ी को घेर लिया और उसे आगे जाने से रोका गया.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री का रोका काफिला, काले झंडे दिखाकर लगाए गो बैक के नारे

सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को रविवार को सवर्ण समाज के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं, इसके साथ नालागढ़ के तहत दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी हल्के जगजीत नगर के एक गांव में बीती शाम विधायक परमजीत सिंह पम्मी ( (MLA Paramjeet Pammi) )कुश्ती मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन जैसे ही वह गांव पहुंचे तो वहां पर सवर्ण समाज के लोगों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया.

बता दें कि सवर्ण समाज के लोगों द्वारा काले झंडे दिखाने के साथ ही गो बैक के नारे भी लगाए. (swaran samaj against Paramjeet Pammi) सवर्ण समाज के लोगों ने विधायक परमजीत सिंह पम्मी से नारों के माध्यम से पूछा कि अब विधायक को कैसा महसूस हो रहा है. जब सवर्ण समाज के ऊपर 144 धारा लगाई जाती थी वह भी ऐसा ही महसूस करते थे.

सवर्ण समाज ने किया विधायक परमजीत पम्‍मी का विरोध

वहीं, दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी का (Doon MLA Paramjeet Pammi) सवर्ण समाज के लोगों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह काले झंडे लेकर स्वर्ण समाज के लोग नारेबाजी कर रहे हैं और विधायक परमजीत सिंह पम्मी के खिलाफ गो बैक के नारे लगा रहे हैं. जैसे ही परमजीत सिंह पम्मी की गाड़ी गांव में पहुंची तो वहां पर पहले से ही स्वर्ण समाज के लोगों ने डेरा जमा रखा था,जिसके बाद विधायक की गाड़ी को घेर लिया और उसे आगे जाने से रोका गया.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री का रोका काफिला, काले झंडे दिखाकर लगाए गो बैक के नारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.