कसौली/सोलन: जाबली में एक युवक नौकरी के चक्कर में 27 हजार 410 रुपये की ठगी का शिकार हुआ है. युवक जाबली का रहने वाला है. विज्ञापन के माध्यम से युवक ने नौकरी के लिए अप्लाई किया था, जिसके बाद युवक ठगी (cheating case in solan) का शिकार हो गया. शातिरों ने लैपटॉप और मोबाइल देने का झांसा देकर इंश्योरेंस के नाम पर युवक से 27 हजार 410 रुपये की ठगी की है.
युवक ने इसकी (Youth Cheated in Jabli) शिकायत पुलिस को भी दी है. वहीं, पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार प्रीतम सिंह, निवासी गांव जाबली, तहसील कसौली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 दिसंबर को उसने एक नामी कंपनी में नौकरी के लिए एक विज्ञापन देखा. जिसमें ऑनलाइन जॉब के लिए नंबर दिए हुए थे.
जब युवक ने दिए गए नंबरों पर फोन किया, तो उसे घर बैठे ही नौकरी देने का आश्वासन दिया गया. वहीं, शातिरों ने एक लाख तीस हजार का लैपटॉप और मोबाइल फोन देने का झांसा भी उसे दिया. इस सामान को देने के लिए युवक से इंश्योरेंस करने की बात कही गई. युवक ने किश्तों में ऑनलाइन 27 हजार 410 रुपये बताए गए बैंक अकाउंट में जमा करवा दिए.
पैसे जमा करवाने के बाद उसे नौकरी (Online Job fraud in solan) के लिए न तो कोई फोन आया और न ही लैपटॉप मिला. वहीं, पुलिस थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि व्यक्ति (Solan youth Cheated) ने शिकायत पुलिस को दी है. शिकायत के अधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Corona cases in Solan: सोलन में 364 लोग कोरोना संक्रमित, विदेश से लौटे हैं इतने व्यक्ति