ETV Bharat / city

ATM में जालसाजी की कोशिश, जांबाज सुरक्षा कर्मी ने शातिरों के मनसूबों पर फेरा पानी - ATM में जालसाजी की कोशिश

सोलन में एक एटीएम में तैनात सुरक्षाकर्मी ने पैसे निकालने आए व्यक्ति को लुटने से बचाया है, लेकिन शातिर भागने में कामयाब हो गए है. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

solan ATM fraud case
solan ATM fraud case
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 3:01 PM IST

सोलनः जिला सोलन में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सुरक्षा कर्मी ने एटीएम से रुपये निकाल रहे एक व्यक्ति को लुटने से बचाया है. मामला सोलन के मालरोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का है. जहां गनमैन सरदार सिंह ठाकुर ने शातिरों के मनसूबों पर पानी फेरा है, लेकिन शातिर भागने में सफल रहे हैं.

वायरल वीडियों में दिखाई दे रहा है कि एक पहाड़ी टोपी पहने व्यक्ति जैसे ही एटीएम से पैसे निकालना शुरू करता है. इसी दौरान 2 संदिग्ध लोग भी एटीएम आ पहुंचते हैं. दोनों संदिग्ध पैसे निकालने वाले व्यक्ति को भरोसे में लेकर उसकी मदद का करने लगते हैं.

वीडियो.

इसी बीच 1 संदिग्ध ने व्यक्ति के एटीएम कार्ड के पिन की वीडियोग्राफी कर ली और दूसरे संदिग्ध ने व्यक्ति के एटीएम कार्ड को खुद की स्वाईप मशीन में स्कैन कर लिया. तभी, शक होने पर सुरक्षा कर्मी दोनों सदिंग्धों से पूछताछ करना शुरू करता है. इसी दौरान दोनों संदिग्ध सुरक्षा कर्मी के साथ धक्का-मुक्की कर फरार हो जाते हैं. गनिमत रही कि सही समय पर सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचा और व्यक्ति लुटने से बच गया.

ATM के इस्तेमाल को लेकर सोलन पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

वहीं, इस मामले को लेकर सोलन पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने कहा कि वीडियो में दोनों संदिग्धों की वारदात कैद हो गई है. सुरक्षा कर्मी ने अपनी सतर्कता से उनके मनसूबों को पूरा नही होने दिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे एटीएम का प्रयोग करते समय पूरी सावधानी बरतें और किसी भी अनजान व्यक्ति पर तुरंत भरोसा न करें. पैसे निकालने में किसी भी तरह की परेशानी आने पर अधिकारियों से संपर्क करें. इसे लेकर एक सोलन पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है.

  • एटीएम का उपयोग करने से पहले अपने आसपास का निरीक्षण करें.
  • कार्ड पर पिन कभी न लिखें.
  • लोगों को अपने कंधे पर से अपने पिन को देखने की अनुमति न दें.
  • यदि आपको कोई व्यक्ति या चीज संदिग्ध दिखती है तो अपना लेनदेन रद्द करें और तुरंत एटीएम छोड़ दें.
  • कभी भी एटीएम मशीन के बाहर या सार्वजनिक रूप से नकदी न गिनें.
  • अपना पिन या कार्ड किसी के साथ साझा न करें, यहां तक कि आपके दोस्त या परिवार से भी नहीं.
  • ATM कार्ड का उपयोग करने या अपनी नकदी को संभालने के लिए अजनवियों की मदद न लें.
  • ATM से दूर जाने से पहले कैंसिल का बटन दबाएं.
  • अगर आप ट्रांजेक्शन स्लिप लेते हैं, तो उपयोग के तुरंत बाद इसे नष्ट कर दें.
  • अपने पिन को हमेशा सुरक्षित रखें, किसी को भी पिन न दें और जब आप अपना पिन डाल रहे हों तो कीपैड को कवर करना न भूलें.

ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियों के पहाड़ पर कैसी रहेगी विकास की रफ्तार और सियासत की चाल

सोलनः जिला सोलन में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सुरक्षा कर्मी ने एटीएम से रुपये निकाल रहे एक व्यक्ति को लुटने से बचाया है. मामला सोलन के मालरोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का है. जहां गनमैन सरदार सिंह ठाकुर ने शातिरों के मनसूबों पर पानी फेरा है, लेकिन शातिर भागने में सफल रहे हैं.

वायरल वीडियों में दिखाई दे रहा है कि एक पहाड़ी टोपी पहने व्यक्ति जैसे ही एटीएम से पैसे निकालना शुरू करता है. इसी दौरान 2 संदिग्ध लोग भी एटीएम आ पहुंचते हैं. दोनों संदिग्ध पैसे निकालने वाले व्यक्ति को भरोसे में लेकर उसकी मदद का करने लगते हैं.

वीडियो.

इसी बीच 1 संदिग्ध ने व्यक्ति के एटीएम कार्ड के पिन की वीडियोग्राफी कर ली और दूसरे संदिग्ध ने व्यक्ति के एटीएम कार्ड को खुद की स्वाईप मशीन में स्कैन कर लिया. तभी, शक होने पर सुरक्षा कर्मी दोनों सदिंग्धों से पूछताछ करना शुरू करता है. इसी दौरान दोनों संदिग्ध सुरक्षा कर्मी के साथ धक्का-मुक्की कर फरार हो जाते हैं. गनिमत रही कि सही समय पर सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचा और व्यक्ति लुटने से बच गया.

ATM के इस्तेमाल को लेकर सोलन पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

वहीं, इस मामले को लेकर सोलन पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने कहा कि वीडियो में दोनों संदिग्धों की वारदात कैद हो गई है. सुरक्षा कर्मी ने अपनी सतर्कता से उनके मनसूबों को पूरा नही होने दिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे एटीएम का प्रयोग करते समय पूरी सावधानी बरतें और किसी भी अनजान व्यक्ति पर तुरंत भरोसा न करें. पैसे निकालने में किसी भी तरह की परेशानी आने पर अधिकारियों से संपर्क करें. इसे लेकर एक सोलन पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है.

  • एटीएम का उपयोग करने से पहले अपने आसपास का निरीक्षण करें.
  • कार्ड पर पिन कभी न लिखें.
  • लोगों को अपने कंधे पर से अपने पिन को देखने की अनुमति न दें.
  • यदि आपको कोई व्यक्ति या चीज संदिग्ध दिखती है तो अपना लेनदेन रद्द करें और तुरंत एटीएम छोड़ दें.
  • कभी भी एटीएम मशीन के बाहर या सार्वजनिक रूप से नकदी न गिनें.
  • अपना पिन या कार्ड किसी के साथ साझा न करें, यहां तक कि आपके दोस्त या परिवार से भी नहीं.
  • ATM कार्ड का उपयोग करने या अपनी नकदी को संभालने के लिए अजनवियों की मदद न लें.
  • ATM से दूर जाने से पहले कैंसिल का बटन दबाएं.
  • अगर आप ट्रांजेक्शन स्लिप लेते हैं, तो उपयोग के तुरंत बाद इसे नष्ट कर दें.
  • अपने पिन को हमेशा सुरक्षित रखें, किसी को भी पिन न दें और जब आप अपना पिन डाल रहे हों तो कीपैड को कवर करना न भूलें.

ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियों के पहाड़ पर कैसी रहेगी विकास की रफ्तार और सियासत की चाल

Intro:hp_sln_01_atm_solan_sbi_fraud_ssp_solan_police_byte_avb_10007

HP#Solan# ATM SBI Solan# Mall road# Solan police




ATM में जालसाजी की कोशिश.... जाबांज सुरक्षा कर्मी ने शातिरों के मनसूबों पर फेरा पानी....तेजी से वायरल ही रहा है वीडियो

■ एसएसपी सोलन ने जारी की एडवाइजरी.....ATM जा रहे तो हो जाए सावधान,

हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है,वीडियो में एक गनमैन में एटीएम से पैसा निकाल रहे आदमी को लूटने से बचाया है। मामला मालरोड स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के गनमैन सरदार सिंह ठाकुर का है। हुआ यूं कि एक व्यकि पैसा निकलने के लिए एटीएम में जाता है। उस समय वहां पर काफी लोग थे। उनके बीच में दो संदिग्ध लोग भी खड़े थे। इस बीच पहाड़ी टोपी पहने एक व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालना शुरू करता है। दो व्यक्ति उसके आस-पास खड़े हो जाते और उसकी मदद करनी शुरू कर देते है। लूट के इरादे से खड़े दोनों व्यक्तियों की योजना पर पानी फिर जाता है जब एटीएम के अंदर गनमैन की एंट्री होती है। वह दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करना शुरू करता है। इस दौरान उनकी उनसे धक्का मुक्की भी होती है लेकिन लूट के इरादे से आए दोनों व्यक्ति भागने में कामयाब हो जाते हैं।

Body:

क्या बोलें एसएसपी सोलन....
सोलन पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने कहा कि इस प्रकार से वीडियो देखा जा सकता है कि जब एक आदमी एटीएम में अपनी पिन डाल रहा था तो पीछे से 2 लोग उसकी वीडियोग्राफी कर रहे थे।लेकिन सुरक्षा कर्मी ने उनके मनसूबों को पूरा नही होने दिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सुनिश्चित करें जब वह एटीएम का प्रयोग करें तो उनके आस पास कोई ना हो ताकि किसी प्रकार का भी लोगों से धोखाधड़ी ना हो सके, उन्होंने इसके लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

बाइट..वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन..... मधुसूदन शर्माConclusion:

एटीएम धोखाधड़ी और जागरूकता में मदद करने के लिए यहां कुछ उपभोक्ता सुझाव दिए गए हैं
1. एटीएम का उपयोग करने से पहले अपने आसपास का निरीक्षण करें।
2. कार्ड पर पिन कभी न लिखें।
3. लोगों को अपने कंधे पर अपने पिन के रूप में देखने की अनुमति न दें।
4. यदि आपको कोई एक या कोई भी चीज संदिग्ध दिखती है तो अपना लेनदेन रद्द करें और तुरंत छोड़ दें।
5. कभी भी एटीएम मशीन या सार्वजनिक रूप से नकदी न गिनें।
6. अपना पिन या कार्ड किसी के साथ साझा न करें, यहां तक कि आपके दोस्त या परिवार को भी नहीं।
7. ATM कार्ड का उपयोग करने या अपनी नकदी को संभालने के लिए अजनबियों की मदद न लें।
8. ATM से दूर जाने से पहले कैंसिल की दबाएं।
9. यदि आप ट्रांजेक्शन स्लिप लेते हैं, तो उपयोग के तुरंत बाद इसे बंद कर दें।
10. अपने पिन को हमेशा सुरक्षित रखें, किसी को भी पिन न दें और जब आप अपना पिन डाल रहे हों तो कीपैड को कवर करें।
Last Updated : Jan 6, 2020, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.