सोलनः जिला सोलन में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सुरक्षा कर्मी ने एटीएम से रुपये निकाल रहे एक व्यक्ति को लुटने से बचाया है. मामला सोलन के मालरोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का है. जहां गनमैन सरदार सिंह ठाकुर ने शातिरों के मनसूबों पर पानी फेरा है, लेकिन शातिर भागने में सफल रहे हैं.
वायरल वीडियों में दिखाई दे रहा है कि एक पहाड़ी टोपी पहने व्यक्ति जैसे ही एटीएम से पैसे निकालना शुरू करता है. इसी दौरान 2 संदिग्ध लोग भी एटीएम आ पहुंचते हैं. दोनों संदिग्ध पैसे निकालने वाले व्यक्ति को भरोसे में लेकर उसकी मदद का करने लगते हैं.
इसी बीच 1 संदिग्ध ने व्यक्ति के एटीएम कार्ड के पिन की वीडियोग्राफी कर ली और दूसरे संदिग्ध ने व्यक्ति के एटीएम कार्ड को खुद की स्वाईप मशीन में स्कैन कर लिया. तभी, शक होने पर सुरक्षा कर्मी दोनों सदिंग्धों से पूछताछ करना शुरू करता है. इसी दौरान दोनों संदिग्ध सुरक्षा कर्मी के साथ धक्का-मुक्की कर फरार हो जाते हैं. गनिमत रही कि सही समय पर सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचा और व्यक्ति लुटने से बच गया.
ATM के इस्तेमाल को लेकर सोलन पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
वहीं, इस मामले को लेकर सोलन पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने कहा कि वीडियो में दोनों संदिग्धों की वारदात कैद हो गई है. सुरक्षा कर्मी ने अपनी सतर्कता से उनके मनसूबों को पूरा नही होने दिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे एटीएम का प्रयोग करते समय पूरी सावधानी बरतें और किसी भी अनजान व्यक्ति पर तुरंत भरोसा न करें. पैसे निकालने में किसी भी तरह की परेशानी आने पर अधिकारियों से संपर्क करें. इसे लेकर एक सोलन पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है.
- एटीएम का उपयोग करने से पहले अपने आसपास का निरीक्षण करें.
- कार्ड पर पिन कभी न लिखें.
- लोगों को अपने कंधे पर से अपने पिन को देखने की अनुमति न दें.
- यदि आपको कोई व्यक्ति या चीज संदिग्ध दिखती है तो अपना लेनदेन रद्द करें और तुरंत एटीएम छोड़ दें.
- कभी भी एटीएम मशीन के बाहर या सार्वजनिक रूप से नकदी न गिनें.
- अपना पिन या कार्ड किसी के साथ साझा न करें, यहां तक कि आपके दोस्त या परिवार से भी नहीं.
- ATM कार्ड का उपयोग करने या अपनी नकदी को संभालने के लिए अजनवियों की मदद न लें.
- ATM से दूर जाने से पहले कैंसिल का बटन दबाएं.
- अगर आप ट्रांजेक्शन स्लिप लेते हैं, तो उपयोग के तुरंत बाद इसे नष्ट कर दें.
- अपने पिन को हमेशा सुरक्षित रखें, किसी को भी पिन न दें और जब आप अपना पिन डाल रहे हों तो कीपैड को कवर करना न भूलें.
ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियों के पहाड़ पर कैसी रहेगी विकास की रफ्तार और सियासत की चाल