सोलनः शहर में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन सख्ती बढ़ा दी है और विभिन्न विभागों को भी चौकसी बढ़ाने के लिए कहा गया है. एहतियातन के लिए परिवहन विभाग की ओर से सभी ऑटो चालकों को सभी सवारियों का रिकॉर्ड रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.
अब सोलन में ऑटो चालकों को ऑटो में बैठेने वालों का नाम, पता, और फोन नम्बर नोट करना होगा. विभाग की टीम इसका समय-समय पर औचिक निरीक्षण भी करेगी. वहीं इसमें खामी पाए जाने पर आपदा प्रबंधन सहित एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
शहर में दौड़ने वाले ऑटो चालकों ने भी प्रशासन के नियमों का पालन कर ऑटो में बैठने वाली सवारियों के उतरने से पहले उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखना शुरू कर दिया है. क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अनुसार किसी भी पॉजिटिव मामले आने पर यहां रिकॉर्ड को खंगालने में आसानी होगी. इससे व्यक्ति की यात्रा रिकॉर्ड भी आसानी से पता लग पाएगा.
बता दें कि सोलन ने जो बीते दिनों कोरोना से मां-बेटी संक्रमित हुईं थीं, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो चुका है. दोनों मां-बेटी सोलन तक बस में पहुंची थी. वहीं, उसके बाद घर तक उन्होंने ऑटो में सफर किया था. तब से लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है.
इससे पहले भी ऑटो चालकों को ऑटो में सिर्फ दो सवारियों को बैठाने के आदेश हैं. वहीं, इसके साथ-साथ ऑटो चालकों को सवारी का पूरा ब्यौरा भी रखने को कहा गया है.
आरटीओ सुरेश सिंघा का कहना है कि शहर में चलने वाले सभी ऑटो चालकों को सवारियों की जानकारी रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि विभाग की टीम समय-समय पर ऑटो चालकों का औचक निरीक्षण भी करेगी बकायदा नोट कर ब्यौरा देखा जाएगा कि आटो चालकों ने नियमों का पालन किया है या नहीं है कि अगर लापरवाही पाई जाएगी तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- करसोग में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर निकाली रैली
ये भी पढ़ें- मिड-डे मील वर्कर्स ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, मानदेय 7500 करने की मांग