ETV Bharat / city

स्वास्थ्य केंद्र सायरी में दवाई और सफाई का जिम्मा संभाल रहे डॉक्टर! पंचायत प्रधान भी डटी मोर्चे पर

सोलन के कंडाघाट ब्लॉक के अंगतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्र सायरी में सफाई कर्मी के न होने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. वैश्विक महामारी के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों को बार-बार सेनिटाइज करने का दबाव भी कर्मियों पर साफ दिखाई दे रहा है.

solan
फोटो
author img

By

Published : May 7, 2021, 2:04 PM IST

Updated : May 7, 2021, 2:15 PM IST

सोलन: देश प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मौजूदा समय में अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव कदम भी उठा रही है. वैश्विक महामारी के इस दौरान में कई अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में स्टाफ ही नहीं हैं.

अगर बात हम जिला सोलन के कंडाघाट ब्लॉक के अंगतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्र सायरी की करें तो यहां सफाई कर्मी के न होने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. वैश्विक महामारी के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों को बार-बार सेनिटाइज करने का दबाव भी कर्मियों पर साफ दिखाई दे रहा है. ऐसे में अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर खुद सेनिटाइजेशन का कार्य करते हुए दिख रहे हैं. ग्रामीणों ने अस्पताल में सेनिटाइज करते हुए डॉक्टर की वीडियो भी बना ली है.

वीडियो

अस्पताल में स्टाफ की कमी

ग्रामीणों ने कहा कि फ्रंट लाइन वॉरियर्स से नवाजे जाने वाले डॉक्टर खुद अस्पताल में सेनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं तो मरीजों की जांच कब करेंगे. सफाईकर्मी न होने की वजह से अस्पताल के शौचालयों में गंदगी पसर रही है. अस्पताल में स्टाफ की कमी है.

पंचायत प्रधान ने उठाई ये मांग

वहीं, सायरी पंचायत की प्रधान अंजू राठौर ने कहा कि सरकार अस्पताल में उचित व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे तो कर रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्टाफ की कमी चल रही है. अस्पताल में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए जनमंच में भी मंत्री सुरेश भारद्वाज के सामने गुहार लगाई गई थी, लेकिन कोई फायद नहीं हुआ. पंचायत प्रधान ने अस्पताल में सात दिनों के भीतर सफाई कर्मी की तैनाती की मांग की है.

ये भी पढ़ें: जानिए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा

सोलन: देश प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मौजूदा समय में अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव कदम भी उठा रही है. वैश्विक महामारी के इस दौरान में कई अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में स्टाफ ही नहीं हैं.

अगर बात हम जिला सोलन के कंडाघाट ब्लॉक के अंगतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्र सायरी की करें तो यहां सफाई कर्मी के न होने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. वैश्विक महामारी के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों को बार-बार सेनिटाइज करने का दबाव भी कर्मियों पर साफ दिखाई दे रहा है. ऐसे में अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर खुद सेनिटाइजेशन का कार्य करते हुए दिख रहे हैं. ग्रामीणों ने अस्पताल में सेनिटाइज करते हुए डॉक्टर की वीडियो भी बना ली है.

वीडियो

अस्पताल में स्टाफ की कमी

ग्रामीणों ने कहा कि फ्रंट लाइन वॉरियर्स से नवाजे जाने वाले डॉक्टर खुद अस्पताल में सेनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं तो मरीजों की जांच कब करेंगे. सफाईकर्मी न होने की वजह से अस्पताल के शौचालयों में गंदगी पसर रही है. अस्पताल में स्टाफ की कमी है.

पंचायत प्रधान ने उठाई ये मांग

वहीं, सायरी पंचायत की प्रधान अंजू राठौर ने कहा कि सरकार अस्पताल में उचित व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे तो कर रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्टाफ की कमी चल रही है. अस्पताल में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए जनमंच में भी मंत्री सुरेश भारद्वाज के सामने गुहार लगाई गई थी, लेकिन कोई फायद नहीं हुआ. पंचायत प्रधान ने अस्पताल में सात दिनों के भीतर सफाई कर्मी की तैनाती की मांग की है.

ये भी पढ़ें: जानिए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा

Last Updated : May 7, 2021, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.