सोलन: जिला सोलन के अर्की उपमंडल के बीएल सेंट्रल स्कूल कुनिहार की छात्रा शगुन सिंह ने कॉमर्स स्ट्रीम में हिमाचल प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 484 अंक लेकर टॉप 3 में रहने पर शनिवार को स्कूल में उनका स्वागत किया गया. शगुन भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. उनके पिता जितेंद्र सिंह अपना कारोबार करते हैं, जबकि उनकी माता मीना सिंह गृहिणी हैं.
शगुन ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन और अपने माता-पिता को दिया है. उन्होंने कहा कि सफलता का राज यही है कि स्कूल में बताई गई चीजों को अच्छी तरह से सीखना चाहिए. वहां की जाने वाली हर एक्टिविटी में पूरी तरह शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूल के टीचर और स्टाफ ने उन्हें अपना मुकाम हासिल करने में बड़ी मदद की. शगुन ने कहा कि हर कोई मेहनत के बूते अपना मुकाम हासिल कर सकता है बशर्ते वे गुरुजनों द्वारा बताए गए चीजों को गंभीरता से लें. शगुन की सफलता से स्कूल, उनके परिजनों में खुशी की लहर है. स्कूल प्रिंसिपल पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि शगुन एक बहुत ही मेहनती छात्रा हैं. उसकी लगन और अध्यापकों की मेहनत और अभिभावकों के आशीर्वाद से यह संभव हो पाया है.
ये भी पढे़ं- HP Board 12th Result 2022: हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी