ETV Bharat / city

नालागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, निजी बस से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत - डीएसपी नवदीप सिंह

हिमाचल के औद्यौगिक क्षेत्र में एक बाइक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दोनों युवा कामगार नशे में धुत थे. नशे में बाइक सवार युवकों ने अपनी की कंपनी (Road accident in Nalagarh) की आगे चल रही गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

road accident in Nalagarh
नालागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 4:27 PM IST

बद्दी: हिमाचल के औद्यौगिक क्षेत्र में एक बाइक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. यह हादसा सोलन जिला के नालागढ़ राष्ट्रीय मार्ग पर खेड़ा के समीप हुआ है, जबकि हादसे में मरने वाले युवक कांगड़ा और मंडी के निवासी थे. यह युवक इंडोरामा कंपनी में कार्य करते थे.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दोनों युवा कामगार नशे में धुत थे. नशे में बाइक सवार युवकों ने अपनी की कंपनी की आगे चल रही गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर (Road accident in Nalagarh) दी है. मिली जानकारी के अनुसार हादसा बीती देर रात को हुआ है. मृतक युवकों की पहचान कांगड़ा के शाहपुर निवासी विक्रांत (28) व मंडी जिले के करसोग निवासी संजय (23) के रूप में हुई है. दोनों युवक थाना औद्योगिक क्षेत्र के इंडोरामा कंपनी में ड्यूटी पर थे.

दोनों 11 बजे ड्यूटी के बाद वापस नालागढ़ की ओर बाइक पर जा रहे थे. विक्रांत बाइक चला रहा था और संजय उसके पीछे बैठा था. खेड़ा गांव के समीप विक्रांत ने बाइक को अपनी ही कंपनी की बस के पीछे टक्कर मार दी. तेज रफ्तारी (accident in solan) में जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक चालक विक्रांत की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि संजय बेहोश हो गया.

बेहोशी की हालत में उसे बस में सवार अन्य कामागारों ने नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद संजय को पीजीआई रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने पीजीआई पहुंचते ही दम तोड़ दिया. मानपुरा पुलिस ने दोनों युवाओं के परिजनों को घटना के बाद सूचित कर दिया.

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. प्रांरभिक जांच में पाया गया कि दोनों युवक नशे में थे और नशे में तेज बाइक चला कर बस को टक्कर मारी जिससे यह हादसा हुआ है. पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर कर दी है.

ये भी पढ़ें- Kuldeep Rathore PC in Shimla: मुख्यमंत्री जयराम घोषणाएं कर रहे हैं, क्योंकि चुनाव आ रहे हैं, बिना बजट के कैसे पूरे होंगे वादे: राठौर

बद्दी: हिमाचल के औद्यौगिक क्षेत्र में एक बाइक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. यह हादसा सोलन जिला के नालागढ़ राष्ट्रीय मार्ग पर खेड़ा के समीप हुआ है, जबकि हादसे में मरने वाले युवक कांगड़ा और मंडी के निवासी थे. यह युवक इंडोरामा कंपनी में कार्य करते थे.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दोनों युवा कामगार नशे में धुत थे. नशे में बाइक सवार युवकों ने अपनी की कंपनी की आगे चल रही गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर (Road accident in Nalagarh) दी है. मिली जानकारी के अनुसार हादसा बीती देर रात को हुआ है. मृतक युवकों की पहचान कांगड़ा के शाहपुर निवासी विक्रांत (28) व मंडी जिले के करसोग निवासी संजय (23) के रूप में हुई है. दोनों युवक थाना औद्योगिक क्षेत्र के इंडोरामा कंपनी में ड्यूटी पर थे.

दोनों 11 बजे ड्यूटी के बाद वापस नालागढ़ की ओर बाइक पर जा रहे थे. विक्रांत बाइक चला रहा था और संजय उसके पीछे बैठा था. खेड़ा गांव के समीप विक्रांत ने बाइक को अपनी ही कंपनी की बस के पीछे टक्कर मार दी. तेज रफ्तारी (accident in solan) में जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक चालक विक्रांत की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि संजय बेहोश हो गया.

बेहोशी की हालत में उसे बस में सवार अन्य कामागारों ने नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद संजय को पीजीआई रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने पीजीआई पहुंचते ही दम तोड़ दिया. मानपुरा पुलिस ने दोनों युवाओं के परिजनों को घटना के बाद सूचित कर दिया.

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. प्रांरभिक जांच में पाया गया कि दोनों युवक नशे में थे और नशे में तेज बाइक चला कर बस को टक्कर मारी जिससे यह हादसा हुआ है. पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर कर दी है.

ये भी पढ़ें- Kuldeep Rathore PC in Shimla: मुख्यमंत्री जयराम घोषणाएं कर रहे हैं, क्योंकि चुनाव आ रहे हैं, बिना बजट के कैसे पूरे होंगे वादे: राठौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.