ETV Bharat / city

विधायक ऐच्छिक निधि के 14 लाभार्थियों को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने भेंट किए चेक - solan news

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने बुधवार को धर्मपुर में विधायक ऐच्छिक निधि के 14 लाभार्थियों को 2 लाख 69 हजार रुपये की राशि के चेक दिए गए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं साथ ही संबन्धित विभागों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए.

Health Minister Dr. Rajeev Sehjal give MLA Electoral Fund beneficiary in Dharampur of solan
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 7:14 PM IST

कसौली/सोलनः प्रदेश में लोगों की विभिन्न समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित हो, इस दिशा में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन कारगर सिद्ध हो रही है. यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुष मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने बुधवार को धर्मपुर में विधायक ऐच्छिक निधि के लाभार्थियों को चेक देने के बाद अपने सम्बोधन में कही.

डॉ. राजीव सहजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय के साथ प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्यरत है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 के संकट के इस समय में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, दो व्यक्तियों के मध्य दो गज की दूरी बनाएं रखने और अपने हाथ बार-बार साबुन से धोने अथवा अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का उपयोग करना जरूरी है.

इस अवसर पर 14 लाभार्थियों को 2 लाख 69 हजार रुपये की राशि के चेक दिए गए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं साथ ही संबन्धित विभागों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन आम आदमी की छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं का जल्द हल सुनिश्चित बना रही है. इसके माध्यम से विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर 1100 के माध्यम से अपनी समस्या दर्ज करवाई जा सकती है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन पर अभी तक 1 लाख 24 हजार 524 प्राप्त शिकायतों में से 99 हजार से ज्यादा का निपटारा किया जा चुका है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर अनलॉक-4 प्रगति पर है. ऐसी परिस्थिति में प्रदेशभर में अधिकतर गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं.

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से समय-समय पर निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित बनाएं.

कसौली/सोलनः प्रदेश में लोगों की विभिन्न समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित हो, इस दिशा में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन कारगर सिद्ध हो रही है. यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुष मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने बुधवार को धर्मपुर में विधायक ऐच्छिक निधि के लाभार्थियों को चेक देने के बाद अपने सम्बोधन में कही.

डॉ. राजीव सहजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय के साथ प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्यरत है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 के संकट के इस समय में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, दो व्यक्तियों के मध्य दो गज की दूरी बनाएं रखने और अपने हाथ बार-बार साबुन से धोने अथवा अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का उपयोग करना जरूरी है.

इस अवसर पर 14 लाभार्थियों को 2 लाख 69 हजार रुपये की राशि के चेक दिए गए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं साथ ही संबन्धित विभागों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन आम आदमी की छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं का जल्द हल सुनिश्चित बना रही है. इसके माध्यम से विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर 1100 के माध्यम से अपनी समस्या दर्ज करवाई जा सकती है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन पर अभी तक 1 लाख 24 हजार 524 प्राप्त शिकायतों में से 99 हजार से ज्यादा का निपटारा किया जा चुका है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर अनलॉक-4 प्रगति पर है. ऐसी परिस्थिति में प्रदेशभर में अधिकतर गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं.

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से समय-समय पर निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.