सोलन: प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा त्रिमूर्ति शिव जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. वहीं, इस मौके पर उपस्थित बच्चों में शिव महिमा पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी.
इस मौके पर जानकारी दी गई कि भगवान शिव सृष्टि के रचयिता हैं और सभी के पालनहार भी हैं. यह भी बताया गया कि भगवान शिव का कोई रचयिता नहीं है, इसलिए उन्हें स्वयंभू कहा जाता है. वहीं, इस मौके पर हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (Health Minister Rajiv Saizal) ने बताया कि वह बड़े सौभाग्य शाली है कि आज उन्हें शिव ध्वजा रोहन के कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिल रहा है. उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्स्व के अंतर्गत यह कार्यक्रम समूचे भारत में मनाया जा रहा है. जिसका मुख्य उदेश्य समाज में एकता का भाव जागृत करना है.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने भारत को सर्वश्रेठ बनाने का संकल्प लिया है इस उद्देश्य को पूरा करने के उदेश्य से यह कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. यह संस्था समाज और मनुष्यों को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है जो बेहद सराहनीय है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर