सोलन: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हिमाचल में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को सोलन में रैली को संबोधित करेंगे. 13 मई को आयोजित होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. भाजपा कार्यकर्ता व सुरक्षा एजेंसियां रैली की तैयारी में जुट गई हैं. पीएम मोदी शिमला संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए वोट मांगेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए अत्याधुनिक पंडाल बनाया जा रहा है. जिसमें गर्मी और आंधी-बारिश से बचाव के विशेष प्रबंध किए जाएंगे. सड़क से रैली स्थल पर जाने के लिए जगह-जगह रेलिंग बनाई जा रही है ताकि आमजन आसानी से रैली में पहुंच सके. प्रधानमंत्री की रैली में तैयार हो रहे पंडाल में एक ही मंच बनाया जाएगा. उस पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के अलावा और कौन-कौन नेता बैठेंगे, यह अभी तय नही है. वहीं, निजी स्कूलों ने रैली वाले दिन छुट्टी घोषित कर दी है और अस्पताल में चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. रैली में सुरक्षा से लेकर यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों को दी गई है. यातायात सुचारू रखने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. रैली में करीब 800 पुलिसकर्मी बाहर से आएंगे जबकि जिला के सभी पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे.
भाजपा के जिला कार्यकारी अधिकारी पवन गुप्ता ने बताया कि रैली में 70 से 80 हजार से अधिक लोग आएंगे. उन्होंने बताया कि जब-जब नरेंद्र मोदी सोलन आए हैं तो भाजपा को जीत मिली. उनके आने से ही राजीव बिंदल और वीरेंद्र कश्यप ने जीत हासिल की थी. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भी उनके आने से जीत की लहर उठेगी और बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप की जीत होगी.