ETV Bharat / city

नालागढ़ में पड़ोसी ने की दिव्यांग व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - डीएसपी नवदीप सिंह

नालागढ़ में एक व्यक्ति द्वारा अन्य दिव्यांग व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये हत्या आपसी विवाद के चलते हुए झगड़े के दौरान हुई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

person killed another person
person killed another person
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 11:02 PM IST

सोलनः जिला सोलन के नालागढ़ में एक व्यक्ति द्वारा अन्य दिव्यांग व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये हत्या आपसी विवाद के चलते हुए झगड़े के दौरान हुई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल नालागढ़ की पंचायत रामशहर के गांव बिंदी के गांव निवासी हेमराज और उसके पड़ोसी प्रेम चंद के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि हेमराज ने 48 वर्षीय दिव्यांग प्रेम चंद के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया. इसके बाद प्रेम चंद जमीन पर गिरा गया.

घायल अवस्था में प्रेमचंद को उसके भतीजे और कुछ ग्रामीणों ने तुरंत अर्की अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिमला आईजीएमसी भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी हेमराज को भी गिरफ्तार कर लिया है.

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी हेमराज को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड भी हासिल कर लिया गया है. इस मामले में अगली कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- सेब सीजन पकड़ने लगा रफ्तार, फागु नियंत्रण कक्ष से जा चुकी हैं 8 लाख 50 हजार पेटी

ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम टीम ने सुलझाया ठगी का मामला, पीड़ित को लौटाए 25 लाख

सोलनः जिला सोलन के नालागढ़ में एक व्यक्ति द्वारा अन्य दिव्यांग व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये हत्या आपसी विवाद के चलते हुए झगड़े के दौरान हुई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल नालागढ़ की पंचायत रामशहर के गांव बिंदी के गांव निवासी हेमराज और उसके पड़ोसी प्रेम चंद के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि हेमराज ने 48 वर्षीय दिव्यांग प्रेम चंद के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया. इसके बाद प्रेम चंद जमीन पर गिरा गया.

घायल अवस्था में प्रेमचंद को उसके भतीजे और कुछ ग्रामीणों ने तुरंत अर्की अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिमला आईजीएमसी भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी हेमराज को भी गिरफ्तार कर लिया है.

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी हेमराज को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड भी हासिल कर लिया गया है. इस मामले में अगली कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- सेब सीजन पकड़ने लगा रफ्तार, फागु नियंत्रण कक्ष से जा चुकी हैं 8 लाख 50 हजार पेटी

ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम टीम ने सुलझाया ठगी का मामला, पीड़ित को लौटाए 25 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.