ETV Bharat / city

सोलन मेकशिफ्ट अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन - आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

सोलन मेकशिफ्ट अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के हस्तक्षेप के बाद आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने मांगों को गंभीरता सुना. मौके पर ही आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन से मोबाइल पर बात की और समस्याओं को जल्द निपाटने के आदेश दिए.

आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल खत्म
आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल खत्म
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 11:49 AM IST

सोलन: कोरोना समर्पित मेकशिफ्ट अस्पताल में छह दिनों से चली आ रही नर्सों की हड़ताल खत्म हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने नर्सों से मिलकर उनकी हड़ताल को समाप्त करवाया. स्वास्थ्य मंत्री के साथ एसडीएम सोलन अजय यादव, सीएमओ डॉ. राजन उप्पल विशेष रूप से उपस्थित रहे.

स्वास्थ्य मंत्री ने नर्सों की मांगों को गंभीरता सुना. मौके पर ही आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन से मोबाइल पर बात की और नर्सों को आ रही समस्याओं को जल्द निपाटने के आदेश दिए. कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. जिसके लिए मेकशिफ्ट अस्पताल भी बनाए गए हैं. यहां कार्य करने के लिए निजी कंपनी द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से स्टाफ और नर्सों को नियुक्त किया गया है.

सोलन में आउटसोर्स के जरिए रखे गए स्टाफ की न तो समय पर निर्धारित पगार मिल रही थी और न ही किसी तरह के इंसेंटिव दिया जा रहा है. यहां तक की कुछ नर्सों को तो ज्वाइनिंग लेटर तक नहीं दिया गया है. जिसको लेकर पिछले छह दिनों से मेकशिफ्ट अस्पताल का पूरा स्टाफ हड़ताल पर था.

स्टाफ को आ रही समस्या को स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से सुलझाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं, अब स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के हस्तक्षेप के बाद छह दिनों से चली आ रही नर्सों की हड़ताल समाप्त हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने कहा कि नर्सों की ओर उनके समक्ष मांगें रखी गई है. सैलरी और इंसेंटिव के संशय को दूर किया जाएगा. अगर आउटसोर्ट कंपनी की ओर से कोई अनियमितता बरती गई है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. सैजल ने सभी स्टाफ को हरसंभव मदद का आश्वसान दिया है.

ये भी पढ़ें: KRK का दावा- इमरान को डेट कर रहीं कंगना रनौत, कहा- 'ये तो लव जिहाद है दीदी'

सोलन: कोरोना समर्पित मेकशिफ्ट अस्पताल में छह दिनों से चली आ रही नर्सों की हड़ताल खत्म हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने नर्सों से मिलकर उनकी हड़ताल को समाप्त करवाया. स्वास्थ्य मंत्री के साथ एसडीएम सोलन अजय यादव, सीएमओ डॉ. राजन उप्पल विशेष रूप से उपस्थित रहे.

स्वास्थ्य मंत्री ने नर्सों की मांगों को गंभीरता सुना. मौके पर ही आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन से मोबाइल पर बात की और नर्सों को आ रही समस्याओं को जल्द निपाटने के आदेश दिए. कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. जिसके लिए मेकशिफ्ट अस्पताल भी बनाए गए हैं. यहां कार्य करने के लिए निजी कंपनी द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से स्टाफ और नर्सों को नियुक्त किया गया है.

सोलन में आउटसोर्स के जरिए रखे गए स्टाफ की न तो समय पर निर्धारित पगार मिल रही थी और न ही किसी तरह के इंसेंटिव दिया जा रहा है. यहां तक की कुछ नर्सों को तो ज्वाइनिंग लेटर तक नहीं दिया गया है. जिसको लेकर पिछले छह दिनों से मेकशिफ्ट अस्पताल का पूरा स्टाफ हड़ताल पर था.

स्टाफ को आ रही समस्या को स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से सुलझाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं, अब स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के हस्तक्षेप के बाद छह दिनों से चली आ रही नर्सों की हड़ताल समाप्त हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने कहा कि नर्सों की ओर उनके समक्ष मांगें रखी गई है. सैलरी और इंसेंटिव के संशय को दूर किया जाएगा. अगर आउटसोर्ट कंपनी की ओर से कोई अनियमितता बरती गई है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. सैजल ने सभी स्टाफ को हरसंभव मदद का आश्वसान दिया है.

ये भी पढ़ें: KRK का दावा- इमरान को डेट कर रहीं कंगना रनौत, कहा- 'ये तो लव जिहाद है दीदी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.