ETV Bharat / city

ऐसे कसा जाएगा चोरों पर शिकंजा, नालागढ़ पुलिस ने बुलाई दुकानदारों की बैठक - नालागढ़ पुलिस ने बुलाई बैठक

सोलन के नालागढ़ में चोरों पर शिकंजा कसने को लेकर पुलिस द्वारा स्थानीय दुकादारों के साथ बैठक की गई. बैठक में मोबाइल फोन विक्रेता व ज्वेलर्स को जरूरी सुझाव दिए गए.

Nalagarh Police took meeting with shopkeepers
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 8:12 AM IST

सोलनः नालागढ़ में चोरों पर शिकंजा कसने को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में स्थानीय दुकादारों के साथ बैठक की गई. आईपीएच रेस्ट हाउस में आयोजिक बैठक में मोबाइल फोन विक्रेता व ज्वेलर्स भी मौजूद रहे.

बैठक में बद्दी में बढ़ रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी दुकानदारों को दुकानों की सुरक्षा के लिए सुझाव दिए. जिनमें सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के अंदर व बाहर अच्छी गुणवत्ता के कैमरे लगाने, इकट्ठे होकर एक सुरक्षा गार्ड रखने, दुकान के अन्दर एक तिजोरी रखने और दुकानों पर आलार्म लॉक लगाने की बात कही.

वीडियो.

साथ ही दुकान के अंदर शिशे के दरवाजे व शीशे से बने काउंटर पर जीएसएम चिप लगाने के बारे कहा गया. पुलिस अधिकारी ने यह भी सुझाव दिया गया कि दुकान पर आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें व किसी भी प्रकार की कोई संदिग्धता पाई जाती है तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए. इस दौरान दुकानदारों ने कुछ सुझाव भी पुलिस को दिए. पुलिस अधिकारी ने इन सुझावों पर विचार करने की बात कही.

ये भी पढ़ें- शिमला में विधायकों के लिए अर्धनग्न होकर मांगा चंदा, यात्रा भत्ते के विरोध में CM को कहा धृतराष्ट्र

सोलनः नालागढ़ में चोरों पर शिकंजा कसने को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में स्थानीय दुकादारों के साथ बैठक की गई. आईपीएच रेस्ट हाउस में आयोजिक बैठक में मोबाइल फोन विक्रेता व ज्वेलर्स भी मौजूद रहे.

बैठक में बद्दी में बढ़ रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी दुकानदारों को दुकानों की सुरक्षा के लिए सुझाव दिए. जिनमें सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के अंदर व बाहर अच्छी गुणवत्ता के कैमरे लगाने, इकट्ठे होकर एक सुरक्षा गार्ड रखने, दुकान के अन्दर एक तिजोरी रखने और दुकानों पर आलार्म लॉक लगाने की बात कही.

वीडियो.

साथ ही दुकान के अंदर शिशे के दरवाजे व शीशे से बने काउंटर पर जीएसएम चिप लगाने के बारे कहा गया. पुलिस अधिकारी ने यह भी सुझाव दिया गया कि दुकान पर आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें व किसी भी प्रकार की कोई संदिग्धता पाई जाती है तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए. इस दौरान दुकानदारों ने कुछ सुझाव भी पुलिस को दिए. पुलिस अधिकारी ने इन सुझावों पर विचार करने की बात कही.

ये भी पढ़ें- शिमला में विधायकों के लिए अर्धनग्न होकर मांगा चंदा, यात्रा भत्ते के विरोध में CM को कहा धृतराष्ट्र

Intro:
नालागढ़ के आईपीएच रेस्ट हाउस में मालिक/दुकानदार मोबाईल फोन व ज्वेलर्स के साथ बैठक

Body:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस जिला बददी की अध्यक्षता में आईपीएच रेस्ट हाउस में नालागढ़ के मोबाईल फोन व ज्वेलर्स की दुकानों के मालिको व दुकानदारों के साथ बैठक की गई, बैठक में पधारे सभी सदस्यों/ दुकानदारो के साथ बददी में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए बातचीत की गई। बैठक में पधारे सभी दुकानदारो को दुकानो की सुरक्षा हेतू सुझाव दिये गये जिनमें सभी दुकानदारो को अपनी दुकान के अन्दर व बाहर अच्छी गुणवता के कैमरे लगाने, इक्कठे होकर एक सुरक्षा गार्ड रखने, दुकान के अन्दर एक सेफ (तिजोरी) रखने तथा दुकानों पर आलार्म लॉक लगाने व दुकान के अन्दर वाले शिशे के दरवाजे व शिशो से बने काउंटर पर GSM चिप लगाने बारे कहा गया तथा यह भी सुझाव दिया गया कि दुकान पर आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें व किसी भी प्रकार की कोई संदिग्धता पाई जाती है तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें।

Conclusion:BYTE : NK SHARMA (ASP)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.