ETV Bharat / city

लखविंदर राणा का BJP पर आरोप, कहा: सरकार कर रही बीबीएन के साथ भेदभाव

विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क औद्योगिक क्षेत्र ऊना में बनने की बजाय बीबीएन के लिए प्रस्तावित हुआ था. बल्क ड्रग पार्क के लिए सैकड़ों बीघा जमीन का भी अधिग्रहण किया गया था. राणा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार नालागढ़ क्षेत्र के साथ भेदभाव कर रही है जिसका यह सबसे बड़ा उदाहरण है.

MLA Lakhwinder Rana attacks govt
विधायक लखविंदर राणा
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:14 PM IST

नालागढ़: बल्क ड्रग पार्क को लेकर नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नाकामी के चलते बल्क ड्रग पार्क एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब बीबीएन के हाथ से निकल गया है.

विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क औद्योगिक क्षेत्र ऊना में बनने की बजाय बीबीएन के लिए प्रस्तावित हुआ था. बल्क ड्रग पार्क के लिए सैकड़ों बीघा जमीन का भी अधिग्रहण किया गया था. राणा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार नालागढ़ क्षेत्र के साथ भेदभाव कर रही है जिसका यह सबसे बड़ा उदाहरण है. राणा ने नालागढ़ बद्दी के बीजेपी नेताओं से सवाल किया कि वह बल्क ड्रग पार्क के नाम पर चुप क्यों बैठे हैं.

वीडियो

राणा ने कहा कि बीजेपी नेता तो पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास करके ही खुश हैं, जबकि महत्वपूर्ण योजना बल्क ड्रग पार्क ऊना में बनना प्रस्तावित हो गया है. बीजेपी नेता आवाज उठाने की बजाय चुप होकर बैठ गई हैं. विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि सभी दलों के नेताओं को बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र का हित देखते हुए बल्क ड्रग पार्क के लिए संघर्ष अभियान शुरू करना चाहिए.

विधायक लखविंदर राणा ने नालागढ़ के पूर्व बीजेपी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह क्षेत्र में लोगों को गुमराह कर रहे हैं. क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का खुद ही उद्घाटन कर श्रेय ले रहे हैं जबकि पूरे हिमाचल प्रदेश में ऐसा कोई भी पूर्व विधायक नहीं है जो अपने हल्के में हारने के बाद उद्घाटन करें. वहीं, उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग और अन्य कई मामलों को वह लगातार विधानसभा में उठाते आ रहे हैं लेकिन सरकार औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से दो की मौत, जिले में 39 पहुंचा मौत का आंकड़ा

नालागढ़: बल्क ड्रग पार्क को लेकर नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नाकामी के चलते बल्क ड्रग पार्क एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब बीबीएन के हाथ से निकल गया है.

विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क औद्योगिक क्षेत्र ऊना में बनने की बजाय बीबीएन के लिए प्रस्तावित हुआ था. बल्क ड्रग पार्क के लिए सैकड़ों बीघा जमीन का भी अधिग्रहण किया गया था. राणा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार नालागढ़ क्षेत्र के साथ भेदभाव कर रही है जिसका यह सबसे बड़ा उदाहरण है. राणा ने नालागढ़ बद्दी के बीजेपी नेताओं से सवाल किया कि वह बल्क ड्रग पार्क के नाम पर चुप क्यों बैठे हैं.

वीडियो

राणा ने कहा कि बीजेपी नेता तो पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास करके ही खुश हैं, जबकि महत्वपूर्ण योजना बल्क ड्रग पार्क ऊना में बनना प्रस्तावित हो गया है. बीजेपी नेता आवाज उठाने की बजाय चुप होकर बैठ गई हैं. विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि सभी दलों के नेताओं को बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र का हित देखते हुए बल्क ड्रग पार्क के लिए संघर्ष अभियान शुरू करना चाहिए.

विधायक लखविंदर राणा ने नालागढ़ के पूर्व बीजेपी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह क्षेत्र में लोगों को गुमराह कर रहे हैं. क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का खुद ही उद्घाटन कर श्रेय ले रहे हैं जबकि पूरे हिमाचल प्रदेश में ऐसा कोई भी पूर्व विधायक नहीं है जो अपने हल्के में हारने के बाद उद्घाटन करें. वहीं, उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग और अन्य कई मामलों को वह लगातार विधानसभा में उठाते आ रहे हैं लेकिन सरकार औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से दो की मौत, जिले में 39 पहुंचा मौत का आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.