सोलन: जिला के नालागढ़ में भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने मंगलवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हाल ही में प्रस्तुत किए बजट में एलआईसी की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को लेकर एक घंटे की हड़ताल की.
नालागढ़ के ब्रांच मैनेजर पीके चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपने और अब एलआईसी के शेयर मार्केट में बेचने पर विरोध पूरे देश में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार की इस नीति से बीमा धारकों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: मातृ वंदना योजना: ऊना जिला दूसरे स्थान पर, दिल्ली में स्मृति ईरानी ने DC को किया सम्मानित
बता दें कि पूरे देश में एलआईसी की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को लेकर LIC के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मंगलवार को एक घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की है. साथ ही केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कड़ा विरोध प्रदर्शन किया.