बद्दी: औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला-नालागढ़ में विभिन्न स्थलों पर कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं, व्यवस्था के नाम पर न तो प्रशासन और न ही उद्योग संघ इसमें सफल होते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को बद्दी और झाड़माजरी में लगाए गए वैक्सीन कैंप में लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी इसे संभालने में असमर्थ दिखाई दिए. वैक्सीन सेंटर पर प्रशासन की ओर से भीड़ को काबू करने के लिए कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था.
झाड़माजरी स्थित गवर्नमेंट स्कूल में उस समय माहौल बिगड़ गया, जब वहां पर व्यवस्था को सुधार रहे कुछ स्थानीय लड़कों द्वारा एक प्रवासी मजदूर को थप्पड़ मार दिया गया. जिससे कामगार बेहोश हो गया. देखते ही देखते स्कूल में माहौल बिगड़ गया, जिसके बाद वैक्सीनेशन को बंद कर वहां से जाना पड़ा. हैरानी की बात तो यह है कि न तो भीड़ में खड़े कुछ मजदूरों ने मास्क लगा रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर आ रही थी. साथ ही वैक्सीनेशन लगाने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी भी बिना मास्क के देखे गए. कामगारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां किसी चीज की व्यवस्था नहीं है. सुबह 8 बजे से लाइन में खड़े हैं, ना ही टीका लगा और ना ही पीने को पानी मिला.
मौके पर मौजूद स्थानीय प्रधान के पति समाजसेवी कमल ज्ञानी ने बताया कि सुबह से ही स्कूल में कामगारों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग से इस बारे में बात भी की गई, जिसके बाद स्थानीय युवकों को वहां पर व्यवस्था ठीक करने के लिए खड़ा किया गया था. उन्होंने प्रदेश सरकार व उद्योग मंत्री से मजदूरों के टीकाकरण के लिए अलग से व्यवस्था करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें :स्कूल खुलते ही कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ा! अब तक 211 छात्र संक्रमित