कसौली/सोलन औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में डेंगू के मामले लगातार सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा (Increase in dengue cases in Kasauli) हुआ है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 204 मामले सामने आ चुके है. वहीं, डेंगू को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य अमला लगातार काम कर रहा, ताकि इसे रोका जा सके.
पानी की टंकियों में लार्वा: अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक घरों की छतों पर रखी टंकियों और बर्तनों में पड़ा पानी में लार्वा होने से डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है. इसको लेकर इसे लेकर हिमुडा को भी सख्ती से इस दिशा में जल्द काम करने को कहा गया है. इसके अलावा रोज पानी की सप्लाई करने का निर्देश दिया गया है.लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. वहीं, आईईसी एक्टिविटी को भी तेज किया गया. इसके अलावा फॉगिंग करने के निर्देश नगर परिषद को दिए गए है.
रोज मिलेगा पानी तो नहीं होगा स्टोरज: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू और आसपास के क्षेत्र में पानी की सप्लाई हिमुडा के पास है.परवाणू क्षेत्र के अधिक हिस्सों में पानी 4 से 5 दिनों बाद सप्लाई की जाती है. ऐसे में क्षेत्र के लोग पानी करने पर मजबूर होते और इसी कारण टंकियों में लार्वा जमने से डेंगू फैल रहा है.
रोज सैंपलिंग की जा रही: जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अमित रंजन तलवार ने बताया अभी तक 204 मामले डेंगू के सामने आए है. हिमुडा को पानी की सप्लाई रोजाना करने के लिए कहा गया,ताकि मामलों पर अंकुश लगाने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके. आईईसी एक्टिविटी के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, अस्पताल में बुखार के मामले सामने आने के बाद सैंपलिंग की जा रही है.