ETV Bharat / city

'आज तक भाजपा करती आई है झूठे वादे,अब सिर्फ कांग्रेस पर विश्वास' - HP Corporate Sector news

एचपी कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सोलन में (HP Corporate Sector retired employees ) कांग्रेस मेनिफेस्टो के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि आज तक भाजपा के मंत्री और मुख्यमंत्री उनसे झूठे वादे करते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें कांग्रेस पर विश्वास है और वह उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस उनकी बातों को ध्यान में रखकर उनकी मांगों को पूरा करेगी.

HP Corporate Sector retired employees
एचपी कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त कर्मचारी
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 3:46 PM IST

सोलन: एचपी कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त समन्वय कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को एक ज्ञापन सोलन में कांग्रेस मेनिफेस्टो के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल को सौंपा. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बनने वाले कांग्रेस के घोषणा पत्र में उनकी मांग को रखा जाए. वहीं, कर्नल धनीराम शांडिल ने भी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को कांग्रेस ध्यान में रखकर अपना मेनिफेस्टो बनाएगी.

कांग्रेस पर विश्वास, जल्द दिया जाएगा मांगो पर ध्यान: एचपी कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त समन्वय कमेटी सोलन के अध्यक्ष भीम सिंह ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेट सेक्टर (HP Corporate Sector retired employees) से सेवानिवृत्त हुए हैं. लेकिन कमेटी पिछले चार साल से भी ज्यादा समय से सरकार के पास विभिन्न माध्यमों से अपनी बात को शांतिपूर्ण ढंग से पहुंचा रही है. इसके बावजूद आजतक सरकार की तरफ से वार्ता के लिए समय नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज तक भाजपा के मंत्री और मुख्यमंत्री उनसे झूठे वादे करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज अपनी मांगों को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस मेनिफेस्टो के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल को अपना मांगपत्र सौंपते हुए अपनी मांगों को रखा है और उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस उनकी बातों को ध्यान में रखकर उनकी मांगों को पूरा करेगी.

एचपी कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त कर्मचारी

1999 से लेकर भाजपा सरकार करती आ रही झूठे वादे: उन्होंने कहा कि 1999 में जब हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल थे तो सरकार की तरफ से कॉर्पोरेट सेक्टर के प्रतिनिधियों से हुए समझौते के अनुसार एक नोटिफिकेशन जारी की थी. इसमें कहा था कि जो कर्मचारी दिसंबर 1999 तक रेगुलर हो गए थे, उन्हें अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह पेंशन सुविधा दी जाएगी और उस नोटिफिकेशन के तहत 2003 तक विभिन्न कॉरपोरेशन से सेवानिवृत्त हो चुके लगभग 1700 कर्मचारियों को यह पेंशन सुविधा अभी भी दी जा रही है. उस समय की गणना के अनुसार बाकी बचे लगभग 6730 कर्मचारी इस पेंशन सुविधा से वंचित रह गए हैं.

ये बोले कर्नल धनीराम शांडिल: वहीं, कांग्रेस मेनिफेस्टो के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल ने (MLA Dhaniram Shandil In Solan) कहा कि भाजपा सरकार से आज हर वर्ग दुखी है. कर्मचारियों के साथ आज तक प्रदेश की जयराम सरकार धोखा ही करती आई है, भाजपा चुनावी वादे तो कर देती है लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाती. उन्होंने कहा कि आज एचपी कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त समन्वय कमेटी सोलन ने उन्हें एक ज्ञापन पत्र सौंपा है और उनकी मांग को विधानसभा में उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में भी इस बात को रखेगी ताकि इनकी मांग पूरी हो सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: रविंद्र सिंह रवि का एलान विधानसभा चुनाव लड़ूंगा, जानें कहां से कर सकते दावेदारी

सोलन: एचपी कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त समन्वय कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को एक ज्ञापन सोलन में कांग्रेस मेनिफेस्टो के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल को सौंपा. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बनने वाले कांग्रेस के घोषणा पत्र में उनकी मांग को रखा जाए. वहीं, कर्नल धनीराम शांडिल ने भी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को कांग्रेस ध्यान में रखकर अपना मेनिफेस्टो बनाएगी.

कांग्रेस पर विश्वास, जल्द दिया जाएगा मांगो पर ध्यान: एचपी कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त समन्वय कमेटी सोलन के अध्यक्ष भीम सिंह ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेट सेक्टर (HP Corporate Sector retired employees) से सेवानिवृत्त हुए हैं. लेकिन कमेटी पिछले चार साल से भी ज्यादा समय से सरकार के पास विभिन्न माध्यमों से अपनी बात को शांतिपूर्ण ढंग से पहुंचा रही है. इसके बावजूद आजतक सरकार की तरफ से वार्ता के लिए समय नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज तक भाजपा के मंत्री और मुख्यमंत्री उनसे झूठे वादे करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज अपनी मांगों को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस मेनिफेस्टो के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल को अपना मांगपत्र सौंपते हुए अपनी मांगों को रखा है और उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस उनकी बातों को ध्यान में रखकर उनकी मांगों को पूरा करेगी.

एचपी कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त कर्मचारी

1999 से लेकर भाजपा सरकार करती आ रही झूठे वादे: उन्होंने कहा कि 1999 में जब हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल थे तो सरकार की तरफ से कॉर्पोरेट सेक्टर के प्रतिनिधियों से हुए समझौते के अनुसार एक नोटिफिकेशन जारी की थी. इसमें कहा था कि जो कर्मचारी दिसंबर 1999 तक रेगुलर हो गए थे, उन्हें अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह पेंशन सुविधा दी जाएगी और उस नोटिफिकेशन के तहत 2003 तक विभिन्न कॉरपोरेशन से सेवानिवृत्त हो चुके लगभग 1700 कर्मचारियों को यह पेंशन सुविधा अभी भी दी जा रही है. उस समय की गणना के अनुसार बाकी बचे लगभग 6730 कर्मचारी इस पेंशन सुविधा से वंचित रह गए हैं.

ये बोले कर्नल धनीराम शांडिल: वहीं, कांग्रेस मेनिफेस्टो के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल ने (MLA Dhaniram Shandil In Solan) कहा कि भाजपा सरकार से आज हर वर्ग दुखी है. कर्मचारियों के साथ आज तक प्रदेश की जयराम सरकार धोखा ही करती आई है, भाजपा चुनावी वादे तो कर देती है लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाती. उन्होंने कहा कि आज एचपी कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त समन्वय कमेटी सोलन ने उन्हें एक ज्ञापन पत्र सौंपा है और उनकी मांग को विधानसभा में उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में भी इस बात को रखेगी ताकि इनकी मांग पूरी हो सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: रविंद्र सिंह रवि का एलान विधानसभा चुनाव लड़ूंगा, जानें कहां से कर सकते दावेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.