सोलन: जिला से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिमगिरी कल्याण आश्रम ने रविवार को अपना जनजातीय गौरव दिवस और वार्षिक उत्सव मनाया. इसी बीच केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमगिरी कल्याण आाश्रम जनजातीय व पिछड़े क्षेत्रों के जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा देकर कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे अच्छे कार्यों के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए.
सासंद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आश्रम की गतिविधियों के विस्तार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. इसी बीच उन्होंने आश्रम के 5 छात्रों का आश्रम के नियमों के अनुरूप धर्मपालक बनने की घोषणा की.
बता दें कि साल 1985 में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हिमगिरी कल्याण आश्रम की स्थापना की गई थी, जिसे बालासाहेब देशपांडे छात्रावास के नाम से भी जाना जाता है. एग्री कल्याण आश्रम द्वारा संचालित बाला साहब देशपांडे छात्रावास शैली में अब तक जनजाति व अभावग्रस्त क्षेत्रों के 300 से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं और वर्तमान में 100 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
हिमगिरी कल्याण आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, सरदार सुखदेव सिंह ढींडसा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री जोएल ओराम जैसे महापुरुष इस आश्रम में शिरकत कर चुके हैं. साथ ही पूर्ण शिवा नामक बालक ने पार्श्व गायक के रूप में मुंबई फिल्म उद्योग में इसी बाल कल्याण आश्रम से अपनी पहचान बनाई है.