ETV Bharat / city

सोलन अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, बस हादसे में घायल यात्रियों का जाना हाल - सोलन अस्पताल का दौरा

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बुधवार को सोलन अस्पताल का दौरा किया मंगलवार को हुए हादसे में घायल यात्रियों का हाल जाना. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे मंगलवार को प्रवास के चलते घायल हुए यात्रियों का हाल जानने के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाए, लेकिन आज वे अस्पताल उन घायल यात्रियों से मिलने और उनका कुशलक्षेम जानने के लिए आये हैं.

Rajiv Saizal visit Solan Hospital
Rajiv Saizal visit Solan Hospital
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 5:57 PM IST

सोलनः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बुधवार को सोलन अस्पताल का दौरा किया मंगलवार को हुए हादसे में घायल यात्रियों का कुशलक्षेम जाना. स्वास्थ्य मंत्री ने यात्रियों से बातचीत कर उस समय किस स्थिति में यह हादसा हुआ, उस बारे में जानने की कोशिश की. वहीं, यात्रियों का हाल जानकर उनका मनोबल भी बढ़ाया.

बता दें कि जिला सोलन के सलोगड़ा में एक बस हादसा सामने आया था जिसमें करीब 25 से 30 लोग हादसे का शिकार हुए थे, वहीं इस हादसे में एक महिला को भी अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा था. प्रशासन की सूझबूझ के चलते सभी घायलों को अस्पताल लाया गया जिसके बाद उनका यहां पर उपचार किया गया. वहीं, इस हादसे में घायल हुए यात्रियों में से दो यात्रियों को आईजीएमसी शिमला भी रैफर किया गया है.

वीडियो.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि वे मंगलवार को प्रवास के चलते घायल हुए यात्रियों का हाल जानने के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाए, लेकिन आज वे अस्पताल उन घायल यात्रियों से मिलने और उनका कुशलक्षेम जानने के लिए आये हैं.

उन्होंने कहा कि आज अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए भी आये थे. वे अस्पताल प्रशासन द्वारा जानकारी हासिल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो कमियां अस्पताल में पाई जाएंगी, उसका सुधार किया जाएगा. मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि अस्पताल में लोगों को सारी सुविधाएं सही ढंग से मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'समय पर कोरोना टेस्ट न करवाने से बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा, देरी से अस्पताल पहुंचना घातक'

सोलनः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बुधवार को सोलन अस्पताल का दौरा किया मंगलवार को हुए हादसे में घायल यात्रियों का कुशलक्षेम जाना. स्वास्थ्य मंत्री ने यात्रियों से बातचीत कर उस समय किस स्थिति में यह हादसा हुआ, उस बारे में जानने की कोशिश की. वहीं, यात्रियों का हाल जानकर उनका मनोबल भी बढ़ाया.

बता दें कि जिला सोलन के सलोगड़ा में एक बस हादसा सामने आया था जिसमें करीब 25 से 30 लोग हादसे का शिकार हुए थे, वहीं इस हादसे में एक महिला को भी अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा था. प्रशासन की सूझबूझ के चलते सभी घायलों को अस्पताल लाया गया जिसके बाद उनका यहां पर उपचार किया गया. वहीं, इस हादसे में घायल हुए यात्रियों में से दो यात्रियों को आईजीएमसी शिमला भी रैफर किया गया है.

वीडियो.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि वे मंगलवार को प्रवास के चलते घायल हुए यात्रियों का हाल जानने के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाए, लेकिन आज वे अस्पताल उन घायल यात्रियों से मिलने और उनका कुशलक्षेम जानने के लिए आये हैं.

उन्होंने कहा कि आज अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए भी आये थे. वे अस्पताल प्रशासन द्वारा जानकारी हासिल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो कमियां अस्पताल में पाई जाएंगी, उसका सुधार किया जाएगा. मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि अस्पताल में लोगों को सारी सुविधाएं सही ढंग से मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'समय पर कोरोना टेस्ट न करवाने से बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा, देरी से अस्पताल पहुंचना घातक'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.