सोलन : वर्तमान में कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत लोगों के घरों से बाहर बेवजह निकलने पर पूर्ण पाबंदी है. जिसकी अनुपालना न करने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में ताजा एक मामला परवाणू के टीटीआर में नाकाबंदी के दौरान सामने आया है.
पुलिस ने पिंजौर की तरफ से आ रहे ट्रक को चैकिंग के लिए रोका तो ट्रक में चार लोग सवार पाए गए जोकि लॉकडाउन व कर्फ्यू की अवेहलना थी.
पुलिस ने जब इनसे लॉकडाउन व कर्फ्यू का उल्लंघन करने की वजह पूछी, तो यह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दें सके. जिसके बाद शक होने पर पुलिस ने ट्रक के कैबिन की तलाशी ली तो वहां से 1 किलो 138 ग्राम भुक्की बरामद हुई.
चारों की पहचान चालक नीरज शर्मा, कुलदीप,आदर्श शर्मा, विशाल के रूप में हुई है. एएसपी शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.