सोलन: आपदा की घड़ी में बच्चे डटकर का सामना कर सके, इसके लिए अग्निशमन विभाग (fire department himachal) की ओर से स्कूली बच्चों के लिए प्रशिक्षण शिविर (training camp in solan) का आयोजन किया जा रहा है. स्कूली बच्चे भी अग्निशमन विभाग के केंद्रों पर पहुंचकर आगजनी से निपटने के गुर सीख रहे हैं. इसी कड़ी के तहत सोलन में मंगलवार को सिरमौर के नोहराधार स्कूल से आए नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों को फायर इंस्ट्रूमेंट चलाना, आगजनी से निपटने के गुर सिखाए गए.
अग्निशमन विभाग के कर्मचारी कमलजीत ने बताया कि बच्चे आत्मनिर्भर बनें और आपदा की स्थिति में मजबूती से आपदा से निपटे, इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन दिनों इंटरनेशनल सेफ्टी वीक (international safety week) मनाया जा रहा है. जिसके तहत बच्चों को आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें मंगलवार को नोहराधार से आए स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया है.
उन्होंने कहा कि इसके बाद अग्नि सुरक्षा सप्ताह (fire safety week in himachal) भी मनाया जाएगा. जिसमें आम आदमी को पंचायतों में और बच्चों को स्कूलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं, स्कूली बच्चों के साथ आए अध्यापक दिलावर चौहान ने बताया कि आज करीब 30 से 40 बच्चों ने आगजनी से निपटने के गुर सीखे. जो आने वाले समय में बच्चों को आपदा से निपटने में कारगर साबित होंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी इस तरह के प्रशिक्षण बच्चों को दिए जाएंगे.