ETV Bharat / city

नालागढ़ में मकान धंसने से परिवार परेशान, पूर्व विधायक ने कही ये बात - baddi latest news

नालागढ़ की ग्राम पंचायत कुंडलू के गांव चुरंगल का परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है.पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने पहुंचकर परिवार का हाल जाना और जगह दिलाने के लिए अधिकारियों से बात करने की बात कही.

नालागढ़
नालागढ़
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:31 PM IST

बद्दी: नालागढ़ की ग्राम पंचायत कुंडलू के गांव चुरंगल का परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है, क्योंकि लगातार हो रही बारिश के कारण मकान के 6 कमरे जमीन में धंस रहे है. मकान में बड़ी- बड़ी दरारों के कारण परिवारआशंका जता रहा कि कभी भी मकान गिर सकता है. प्रशासन की जानकारी में यह बात है, लेकिन कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने पहुंचकर परिवार का हाल जाना और जगह दिलाने के लिए अधिकारियों से बात करने की बात कही.

बता दें पिछले साल भी बरसात के दिनों में मकान को काफी नुकसान पहुंचा था,लेकिन तब प्रशासन ने कुछ दिन के लिए परिवार के सदस्यों को यहां से स्कूल में शिफ्ट कर दिया था. परिवार के सदस्यों का कहना है कि पिछली बार अधिकारियों ने आश्वसन दिया था कि इस मकान की जमीन के बदले दूसरी जगह पर मकान बनाने के लिए सुरक्षित जगह दी जाएगी, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने जमीन नहीं दी. पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बताया पूरा इलाका स्लाइडिंग जोन में होने के कारण परिवार को परेशानी उठाना पड़ रही. परिवार को दूसरी जगह जमीन मिले इसका प्रयास किया जाएगा. उन्होंने सरकार से मांग की परिवार की मदद जल्द की जाए,ताकि कोई अनहोनी नहीं हो सके.

बद्दी: नालागढ़ की ग्राम पंचायत कुंडलू के गांव चुरंगल का परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है, क्योंकि लगातार हो रही बारिश के कारण मकान के 6 कमरे जमीन में धंस रहे है. मकान में बड़ी- बड़ी दरारों के कारण परिवारआशंका जता रहा कि कभी भी मकान गिर सकता है. प्रशासन की जानकारी में यह बात है, लेकिन कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने पहुंचकर परिवार का हाल जाना और जगह दिलाने के लिए अधिकारियों से बात करने की बात कही.

बता दें पिछले साल भी बरसात के दिनों में मकान को काफी नुकसान पहुंचा था,लेकिन तब प्रशासन ने कुछ दिन के लिए परिवार के सदस्यों को यहां से स्कूल में शिफ्ट कर दिया था. परिवार के सदस्यों का कहना है कि पिछली बार अधिकारियों ने आश्वसन दिया था कि इस मकान की जमीन के बदले दूसरी जगह पर मकान बनाने के लिए सुरक्षित जगह दी जाएगी, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने जमीन नहीं दी. पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बताया पूरा इलाका स्लाइडिंग जोन में होने के कारण परिवार को परेशानी उठाना पड़ रही. परिवार को दूसरी जगह जमीन मिले इसका प्रयास किया जाएगा. उन्होंने सरकार से मांग की परिवार की मदद जल्द की जाए,ताकि कोई अनहोनी नहीं हो सके.

ये भी पढ़ें :LIVE VIDEO: शिमला में चंद सेकेंड में ढह गई सात मंजिला इमारत

ये भी पढ़ें :उपचुनाव: होली लॉज में लगने लगा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा, कौल सिंह सहित कई नेता पहुंचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.