ETV Bharat / city

राम कुमार चौधरी ने दून विधायक परमजीत पम्मी को घेरा, जनता को गुमराह करने का लगाया आरोप - विधायक परमजीत पम्मी सोलन

राम कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विधायक बताएं कि जिन 20 ट्यूबवैलों को लगाने की बात कर रहे हैं, उनकी डीपीआर कब बनाई गई थी. इसको लेकर कब सर्वे हुआ था. राम कुमार चौधरी ने कहा कि इन ट्यूबवैलों की मैंने सिर्फ घोषणा ही नहीं की थी बल्कि वर्ष 2016-17 में मैंने इसका सर्वे तैयार कर, डीपीआर बनाकर नाबार्ड को भेजी थी.

Ram Kumar Chowdhary attacks Paramjeet Singh Pammi
राम कुमार चौधरी
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 11:46 PM IST

सोलन: दून विधानसभा क्षेत्र में 20 ट्यूबवैलों की घोषणा को लेकर पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने वर्तमान विधायक परमजीत पम्मी को घेरा है. राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून के विधायक कांग्रेस के समय में हुए विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने में लगे हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि परमजीत पम्मी पर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है.

राम कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विधायक बताएं कि जिन 20 ट्यूबवैलों को लगाने की बात कर रहे हैं, उनकी डीपीआर कब बनाई गई थी. इसको लेकर कब सर्वे हुआ था. राम कुमार चौधरी ने कहा कि इन ट्यूबवैलों की मैंने सिर्फ घोषणा ही नहीं की थी बल्कि वर्ष 2016-17 में मैंने इसका सर्वे तैयार कर, डीपीआर बनाकर नाबार्ड को भेजी थी. इस डीपीआर को चुनाव के दौरान छपी बुक '750 करोड़ से लिखी विकास की गाथा' में लिखा भी है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक दून में विकास करवाने में बिल्कुल असफल रहे हैं. पिछले 2 साल से विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो चुके हैं. क्षेत्र में सड़क, पानी व बिजली की स्कीमों पर भी कोई काम नहीं किया जा रहा है. विधायक बीबीएनडीए से भी काम करवाने में पूरी तरह से असफल रहे हैं.

विधायक परमजीत पम्मी क्षेत्र का नहीं ब्लकि खुद और अपने लोगों का विकास कर रहे हैं. इलाके में गुंडागर्दी अपनी चरम सीमा पर है. परंतु विधायक इसके लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दून की जनता अब विधायक को पूरी तरह से समझ चुकी है. इसका परिणाम आने वाले पंचायत चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों में भी भुगतना पड़ेगा.

सोलन: दून विधानसभा क्षेत्र में 20 ट्यूबवैलों की घोषणा को लेकर पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने वर्तमान विधायक परमजीत पम्मी को घेरा है. राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून के विधायक कांग्रेस के समय में हुए विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने में लगे हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि परमजीत पम्मी पर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है.

राम कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विधायक बताएं कि जिन 20 ट्यूबवैलों को लगाने की बात कर रहे हैं, उनकी डीपीआर कब बनाई गई थी. इसको लेकर कब सर्वे हुआ था. राम कुमार चौधरी ने कहा कि इन ट्यूबवैलों की मैंने सिर्फ घोषणा ही नहीं की थी बल्कि वर्ष 2016-17 में मैंने इसका सर्वे तैयार कर, डीपीआर बनाकर नाबार्ड को भेजी थी. इस डीपीआर को चुनाव के दौरान छपी बुक '750 करोड़ से लिखी विकास की गाथा' में लिखा भी है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक दून में विकास करवाने में बिल्कुल असफल रहे हैं. पिछले 2 साल से विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो चुके हैं. क्षेत्र में सड़क, पानी व बिजली की स्कीमों पर भी कोई काम नहीं किया जा रहा है. विधायक बीबीएनडीए से भी काम करवाने में पूरी तरह से असफल रहे हैं.

विधायक परमजीत पम्मी क्षेत्र का नहीं ब्लकि खुद और अपने लोगों का विकास कर रहे हैं. इलाके में गुंडागर्दी अपनी चरम सीमा पर है. परंतु विधायक इसके लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दून की जनता अब विधायक को पूरी तरह से समझ चुकी है. इसका परिणाम आने वाले पंचायत चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों में भी भुगतना पड़ेगा.

Intro:

20 टयुबैलों की घोषणा को लेकर पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक को घेरा
मेरे द्वारा करवाए विक ास कार्यों का श्रेय लेन रहे हैं वर्तमान विधायक--राम कुमार

Body:दून के विधायक परमजीत पम्मी द्वारा दून विस क्षेत्र में 20 टयुबैलों घोषणा को लेकर पूर्व विधायक राम कु मार चौधरी ने उन्हें घेरते हुए कहा कि दून के विधायक कांग्रेस के समय में हुए विकास कार्यों का झूठा श्रेय लने में लगे हुए हैं व विकास की झूठी घोषणाएं कर दून की जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्हेांने प्रेस बार्ता के दौरान कहा कि विधायक बताए कि जिन 20 टयुबैलों को लगाने की बात दून के विधायक परमजीत पम्मी कर रहे हैं तो वो बताएं कि इन टयूबैलों की डी.पी.आर. कब बनी, कब सर्वे हुआ , किस वर्ष की विधायक प्राथमिकता में विधायक ने इन टयुबैलों केा डाला था । उन्हेांने कहा कि इन टयूबैलों की मैने सिर्फ घोषणा ही नहीं की थी बल्कि वर्ष 2016-17 में मैेने इसका सर्वे तैयार कर डी.पी.आर. बना नार्वाड़ को भेजी थी जिसे मैने चूनाव के दौरान छापी बुक 750 करोड़ से लिखी विकास की गाथा में लिखा भी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक दून में विकास करवाने में बिल्कुल असफल रहे हैं व अब कांगे्रस के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को दिखा कर जनता केा गुमराह कर रहे हैं। राम कुमार ने कहा कि दून विस क्षेत्र में पिछले 2 साल से विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प हो चुके हैं चाहे सड़क , पानी व बिजली की स्कीमें हो कही भी कोई काम नहीं हो रहा है। यहां तक कि बी.बी.एन.डी.ए. से भी विधायक काम करवाने में पूरी तरह से असफल रहे हैं व बी.बी.एन.डी.ए. वर्तमान में पंचायतों में विकास न करवाकर मात्र उद्योगों की कठपुतली बन कर रह गया है। पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि विधायक बनने के बाद यहां क्षेत्र का विकास नहीं बल्कि विधायक व उनके लोग अपना विकास करने में जुटे हुए है। उद्योगों को तंग किया जा रहा है व गुंडागर्दी अपनी चरम सीमा पर है परन्तु विधायक कुभकर्णी नींद सोए हुए हैं। उन्होंने कहा कि दून की जनता अब विधायक को पूरी तरह से समझ चुकी है व इसका परिणाम आने वाले पंचायत चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों में भी भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक के साथ ग्राम पंचायत संडोली के प्रधान भाग ङ्क्षसह चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश, उपस्थित थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.