सोलन: हिमाचल सरकार के हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाए जाने के दावे कंही न कंही खोखले ही साबित होते दिखाई दे रहें हैं, क्योंकि बरसात के दौरान अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में इस कद्र गाद वाला पानी आ रहा है कि जल जनित रोग फेलने का खतरा मंडराने लगा है. लेकिन इस ओर न तो प्रशासन और न ही सरकार कोई ध्यान दे रही है.
कुछ ऐसा ही नजारा आजकल जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले कुनिहार क्षेत्र के अधिकतर गांव में देखने को मिल रहा है. यहां पिछले करीब 10 से 15 दिनों से लोगों को गाद वाले पानी की सप्लाई हो रही है. जिस कारण कई गांव में जल जनित जैसे रोग के फैलने का खतरा मंडराने लग गया है. क्योंकि वर्ष 2013-2014 में अर्की उपमंडल के कुनिहार क्षेत्र में करोड़ों रुपयों कि लागत से बनाई गई (dirty drinking water supply in kunihar) गंभर पेयजल कोठी योजना के बने पानी के कुएं के चारों तरफ पिछले कुछ महीनों से गंदा बरसाती पानी खड़ा होने लग गया है. जिसकी वजह से वंहा सड़न तो फैल ही रही है इसके अतिरिक्त सारा गंदा बरसाती पानी धीरे-धीरे कुएं में रिसाव हो रहा है, जिसकी वजह से उक्त स्कीम से जुड़े अधिकतर गांव में पिछले लगभग 10 से 15 दिनों से गंदा पानी सप्लाई हो रहा है.
स्थानीय ग्रामीणों ने (Supply of dirty water in Kothi village) सरकार एवं प्रशासन को चेताया है कि अगर इस समस्या का स्थाई समाधान शीघ्र नहीं होता है तो आने वाले समय में क्षेत्र का संपूर्ण महिला मंडल, गंभर पेयजल स्कीम में आकर बैठने को मजबूर होगा. क्योंकि पिछले 10 से 15 दिनों में कोठी एवं आस-पास के गांव में खराब पेयजल की सप्लाई हो रही है. जिस कारण लोग बिमार हो रहे हैं. यहां तक यह पानी पशुओं को भी पिलाने योग्य नहीं है.
बता दें कि गंभर पेयजल योजना जिससे गांव कोठी, तलोछ, परमयानी, पुलहाडा, सहबार, हरिपुर, नमोल, टूकाड़ी, मूकराडी, लोहारा, बडोर घाटी, शाकली, बनिया देवी, जुबला, काटल, काऊटी, दबसीर, कामला, सित आदि गांव को जोड़ा गया है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उक्त स्कीम में पम्पिंग मशीनरी में कुछ न कुछ समस्या बनी रहती है. वर्तमान में उक्त स्कीम के कुएं के आस-पास सड़ रहा बरसाती पानी किसी बड़ी महामारी को न्योता दे रहा. जिसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि गंभर पेयजल स्कीम कोठी के कुछ दुरी पर बनी एक अन्य नई पेयजल स्कीम की सुरक्षा दीवार एवं उसकी ऊंचाई के कारण सारा बरसाती पानी अब कोठी स्कीम के कुएं के पास इकठ्ठा होने लग गया है.
ये भी पढ़ें: निगुलसरी में इनस्टॉल अर्ली वार्निंग सिस्टम ने दी भूस्खलन की चेतावनी, ALERT पर किन्नौर