सोलन : डॉ. भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने मंगलवार को धर्मपुर रेस्ट हाउस में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
सैजल ने कहा कि मौलिक अधिकारों को दिलाने में डॉ. भीमराव आंबेडकर की बहुत बड़ी भूमिका रही है. भारत के संविधान निर्माण में उनका बहुत योगदान रहा.
डॉ. भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती मनाई राजीव सैजल ने कहा कि “जीवन लंबा होने की बजाए महान होना चाहिए” बाबासाहेब के विचार और आदर्श हमें निरंतर पथ प्रदर्शित करते रहेंगे. भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती पर डॉ. सैजल ने कहा कि अंबेडकर जी के ही प्रयासों का ही परिणाम है न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठी थी.