कसौली/सोलन: जिला सोलन में मूसलाधार बारिश के बीच कालका-शिमला विश्व धरोहर पर रेलवे ट्रैक फिर एक बार प्रभावित हुआ है. बारिश के बीच ट्रैक पर सनवारा, धर्मपुर, कुमारहट्टी, और बड़ोग ट्रैक पर चलती ट्रेनों के सामने पेड़ और मलबा गिरा है. वहीं, एक ट्रेन के इंजन पर विशालकाय पेड़ आ गिरा. इस कारण 04543 ट्रेन सनवारा-धर्मपुर के बीच जंगल मे करीब दो घंटे तक खड़ी रही. वहीं, इसके बाद आने वाली सुपर ट्रेन के धर्मपुर-कुमारहट्टी रेलवे स्टेशन के बीच पट्टामोड़ में दो पेड़ गिरे हैं, जबकि कुमारहट्टी-बड़ोग रेलवे स्टेशन के बीच मलबा आने से मेल ट्रेन भी देरी से चली है. सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और तुरंत ट्रैक को बहाल करने का कार्य शुरू किया गया.
जानकारी के अनुसार कालका से शिमला जाने (Debris on Kalka Shimla railway track) वाली सुबह करीब पांच बजे 04543 ट्रेन सनवारा रेलवे स्टेशन से थोड़ा आगे निकली तो इंजन चालक ने एक पेड़ गिरता देखा. चालक ने तुरंत इसे पेड़ को गिरता देख ब्रेक लगा दी, लेकिन पेड़ की कुछ टहनियां ट्रेन के इंजन पर आकर गिर गईं. इससे ट्रेन के इंजन की मास्क आउट लाइट और शीशा टूट गया. वहीं, ट्रैक भी बाधित हो गया. इंजन चालक ने इसकी सूचना धर्मपुर रेलवे स्टेशन को दी. सूचना मिलते ही पेड़ को हटाने का काम शुरू किया. करीब दो घंटे बाद ट्रैक से पेड़ को हटाया गया और ट्रेन को धर्मपुर रेलवे स्टेशन लाया गया.
इंजन को क्षति होने से कालका से रिफिल (landslide on kalka shimla railway track) इंजन बुलाया गया. जिसके बाद यह ट्रेन चार घंटे देरी से धर्मपुर से रवाना हुई, जबकि इसके बाद आने वाली सभी ट्रेनों को रवाना किया गया. वहीं, सुपर ट्रेन को करीब आधा घंटा कुमारहट्टी-बड़ोग के बीच मलबा आने के कारण कुमारहट्टी रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही. 52453 मेल के आगे करीब 9:30 बजे पट्टामोड के समीप दो पेड़ आकर गिर गए. इससे यह ट्रेन करीब डेढ़ घंटा लेट हुई है. जिन्हें हटा दिया गया है. वर्तमान में सभी ट्रेनें चल रही हैं. रेलवे अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची थी. जिसके बाद सभी ट्रेनों को रवाना किया गया था.
ये भी पढ़ें- जगत सिंह नेगी बोले, हिमाचल में राम राज्य तो छोड़ो कंस और रावण राज्य से भी बदतर स्थिति