सोलनः कोविड-19 टीकाकरण के लिए गठित जिला कार्यबल की बैठक डीसी सोलन केसी चमन की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस मौके पर डीसी केसी चमन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन के लिए आपसी समन्वय स्थापित करें. उन्होंने कहा कि जिला के सभी खंडों में टीकाकरण के लिए इस प्रकार से केंद्र स्थापित किए जाएंगे कि प्रदेश और केंद्र सरकार के निर्देश पर टीकाकरण के कार्य को पूरा किया जा सके.
टीकाकरण के लिए स्थान करें चिन्हित
डीसी सोलन ने कहा कि टीकाकरण पंजीकरण के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए स्थान चिन्हित करें. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक सप्ताह बाद समीक्षा बैठक की जाएगी.
अभियान के पहले चरण में इन्हें लगेगा टीका
उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, द्वितीय चरण में कोरोना योद्धाओं और तृतीय चरण में 50 साल से अधिक आयु के लोगों और गैर संक्रामक रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल और प्रभावी बनाने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारियों स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है. इसके अलावा भविष्य में खंड स्तर पर भी इस संदर्भ में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- देश की सबसे युवा प्रधान जबना चौहान नहीं लड़ेगी चुनाव, NGO के लिए करेंगी काम