सोलन: विधायक धनीराम शांडिल नगर परिषद सोलन में हो रहे विकास कार्यों से नाखुश हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार और नगर परिषद सोलन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाए हैं. डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल के अनुसार नगर परिषद सोलन व पीडब्लूडी विभाग में विकास कार्य की गति कछुए की गति से भी कम है. जिसके चलते यहां की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि नगर परिषद व प्रदेश सरकार सोलन को उचित पार्किंग व्यवस्था मुहैया नहीं करवा पाई है. पीडब्लूडी विभाग की लचर प्रणाली के चलते माल रोड की नालियों को ढकने का कार्य भी अधर में लटका हुआ है. सोलन में काफी लम्बे अरसे से पीने के पानी के टैंकों को कवर नहीं किया गया है. जगह-जगह कूड़ा पसरा हुआ है. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. उन्होंने अधिकारियों को सख्ती से निर्देश देते हुए विकास कार्यों को 15 दिनों में पूरा करने के आदेश जारी किए हैं.
धनीराम शांडिल ने कहा कि सोलन में पानी के टैंकों को ढकना और पार्किंग जैसी समस्या को लेकर उन्होंने मंत्री रहते हुए इस बात को उठाया था. कांग्रेस विधायक ने कहा कि पार्किंग व्यवस्था के मुद्दे को विधानसभा में भी कई बार उठा चुके हैं, लेकिन नगर परिषद और पीडब्लूडी विभाग के सुस्त रवैए के चलते आज तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: पात्र किसानों को आवेदन के 14 दिन में मिलेगा किसान कार्ड, हमीरपुर DC ने कही ये बात