सोलनः जिला सोलन में शुक्रवार को नगर परिषद की बैठक में पानी की समस्या को लेकर बवाल हो गया. बैठक में पार्षद और नगर परिषद के अध्यक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली. पार्षदों ने पानी की स्पलाई को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष पर अपनी मनमानी करने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि सोलन शहर में करीब 10,000 जनता को आईपीएच विभाग की ओर से पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन गर्मी और बरसात के महीने में सोलन में आमतौर पर पानी की किल्लत देखनी को मिलती है. शुक्रवार को नगर परिषद की बैठक में पार्षदों ने सुंगधा अपार्टमेंट को पानी देने के पीछे घपले का आरोप लगाया.
पार्षदों का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी नगर परिषद की ओर से अपार्टमेंट को पानी दिया जा रहा है. पार्षद मुकेश ने कहा कि सोलन शहर की जनता की मुश्किल से पानी की जरूरत पूरी हो पाती है. ऐेसे में सुंगधा अपार्टमेंट को पानी देना नगर परिषद के अध्यक्ष की मनमानी को दर्शाता है.
पार्षद मुकेश ने कहा कि सोलन की जनता को पानी देने के लिए आईपीएच से मंहगी दरों पर पानी खरीदना पड़ता है, लेकिन अब सुंगधा अपार्टमेंट को पानी देना अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है. इसे लेकर पार्षद बीच बैठक में ही हाउस छोड़ कर चले गए.
वहीं, इस बारे में जब नगर परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने इस बात से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पार्षद किसी अन्य पार्षद के वार्ड की समस्याओं की बात कर रहे थे, जिसपर उन्हें पार्षद के सवाल का उत्तर देना उचित नही लगा. जिस कारण पार्षद बीच में ही हाउस छोड़कर चले गए.