ETV Bharat / city

मजदूर-किसान संगठनों का हल्ला बोल, बोलेः पूंजीपतियों पर सरकार मेहरबान...जनता पर अत्याचार

सोलन में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सीटू व अन्य मजदूर-किसान से जुड़ें संगठनों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने कहा कि आम जनता बेहद दुखी है. किसान, मजदूर और कर्मचारी सड़कों पर हैं और पूंजीपति आराम से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं.

citu protest in solan
citu protest in solan
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 6:16 PM IST

सोलनः जिला सोलन में गुरुवार को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सीटू व अन्य मजदूर-किसान से जुड़ें संगठनों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जम कर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन में जहां एक और मजदूर संगठनों ने भाग लिया वहीं, किसानों और कर्मचारियों ने भी भी भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.

जनता की आवाज को दबाने के लिए बन रहे नए कानून

एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने कहा कि आम जनता बेहद दुखी है. किसान, मजदूर और कर्मचारी सड़कों पर हैं और पूंजीपति आराम से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. किसान, मजदूर और कर्मचारियों की आवाज दबाने के लिए नए-नए कानून और नियम बनाए जा रहे हैं. बड़े-बड़े उद्योगपतियों को संरक्षण दिया जा रहा है. यही वजह है कि आज सभी का गुस्सा केंद्र सरकार के खिलाफ फूटा है और सड़कों पर उतरने को सभी मजबूर हुए हैं.

वीडियो.

'किसानों पर लगाए गए हैं काले कानून'

जगदीश भारद्वाज ने कहा कि भाजपा द्वारा श्रम कानूनों को बदला गया है और किसानों पर काले कानूनों को लादा गया है, जिसका वह पूर्ण रूप से विरोध करते हैं. इसलिए आज हिमाचल की दस ट्रेड यूनियनों ने धरना-प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा कि देश में पूंजीपतियों की सरकार चल रही है किसान और मजदूरों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के विकास में मजदूर और किसान अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन आज यह दोनों अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं और भाजपा के शोषण का शिकार हो रहे है, लेकिन वह ऐसा कतई होने नहीं देंगे और उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि केंद्र की सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती है.

ये भी पढ़ें- सरकार की नीतियों के खिलाफ CITU ने खोला मोर्चा, हमीरपुर में किया प्रदर्शन

सोलनः जिला सोलन में गुरुवार को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सीटू व अन्य मजदूर-किसान से जुड़ें संगठनों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जम कर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन में जहां एक और मजदूर संगठनों ने भाग लिया वहीं, किसानों और कर्मचारियों ने भी भी भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.

जनता की आवाज को दबाने के लिए बन रहे नए कानून

एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने कहा कि आम जनता बेहद दुखी है. किसान, मजदूर और कर्मचारी सड़कों पर हैं और पूंजीपति आराम से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. किसान, मजदूर और कर्मचारियों की आवाज दबाने के लिए नए-नए कानून और नियम बनाए जा रहे हैं. बड़े-बड़े उद्योगपतियों को संरक्षण दिया जा रहा है. यही वजह है कि आज सभी का गुस्सा केंद्र सरकार के खिलाफ फूटा है और सड़कों पर उतरने को सभी मजबूर हुए हैं.

वीडियो.

'किसानों पर लगाए गए हैं काले कानून'

जगदीश भारद्वाज ने कहा कि भाजपा द्वारा श्रम कानूनों को बदला गया है और किसानों पर काले कानूनों को लादा गया है, जिसका वह पूर्ण रूप से विरोध करते हैं. इसलिए आज हिमाचल की दस ट्रेड यूनियनों ने धरना-प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा कि देश में पूंजीपतियों की सरकार चल रही है किसान और मजदूरों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के विकास में मजदूर और किसान अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन आज यह दोनों अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं और भाजपा के शोषण का शिकार हो रहे है, लेकिन वह ऐसा कतई होने नहीं देंगे और उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि केंद्र की सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती है.

ये भी पढ़ें- सरकार की नीतियों के खिलाफ CITU ने खोला मोर्चा, हमीरपुर में किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.