सोलन: 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी आएंगे (PM Modi himachal tour). मंडी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा संकल्प रैली में वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे (BJYM rally in Mandi). वहीं, उनके इस कार्यक्रम को लेकर सोलन में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को भाजयुमो सोलन मंडल द्वारा शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ युवा मोर्चा सोलन मंडल के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार (BJYM Solan Meeting on Mandi rally) की.
बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो सोलर मंडल अध्यक्ष रोहित भारद्वाज ने की. इस दौरान रोहित भारद्वाज ने कहा कि 24 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री हिमाचल आने वाले हैं. ऐसे में उनके स्वागत को लेकर युवाओं में खासा उत्साह (BJYM yuva sankalp rally in mandi) है. उन्होंने कहा कि मंडी में 24 सितंबर को आयोजित होने वाली इस युवा संकल्प रैली में सोलन मंडल से भी कार्यकर्ता भाग लेने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर आज एक बैठक आयोजित की गई है.
रोहित भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से सरकार और संगठन ने नारा दिया है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदली जाएगी तो उसको लेकर संगठन के साथ मिलकर भाजयुमो भी लगातार कार्य कर रहा (PM Modi mandi tour) है. रोहित ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा जमीनी स्तर पर कार्य करके प्रदेश में मिशन रिपीट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, सोलन सदर सीट को भी युवा मोर्चा जितवा कर इस बार भाजपा संगठन की झोली में देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: सुजानपुर में बोले CM जयरामः भाजपा में जल्द शामिल होंगे कांग्रेस के बड़े नेता