सोलनः प्रदेश में प्रकृतिक खेती के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करने को लेकर सरकार के प्रयास जारी है. शुक्रवार को जिला सोलन में बीजेपी किसान मोर्चा की ओर से प्रेसवार्ता कर इस बारे जानकारी दी गई. किसान मोर्चा भाजपा के उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना पहली बार हिमाचल में जयराम सरकार ने लागू की है.
देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मार्च 2018 से योजना शुरू हुई थी. प्रदेश में 78 हजार किसानों ने इस योजना के तहत खेती शुरू की है. इस साल 25 करोड़ का बजट सरकार ने इस योजना के लिए रखा गया है. दो लाख किसानों तक सरकार इस योजना के अवगत करवाने के लिए पहुंच चुकी है.
वहीं, 2022 तक प्रदेश के सभी किसानों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि सोलन जिला में 31 मार्च से पहले 100 प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे. जिनमें किसानों के समूह को विभाग की ओर से ट्रेनिंग दी जाएंगी.
साथ ही किसानों को 25 हजार रुपये देसी गाय खरीदने के लिए विभाग की ओर से दिए जाएंगे. रासायनिक दवाइयों और खाद से खेत खराब हो रहे हैं. वहीं, प्राकृतिक खेती से किसान का खर्चा कम आएगा और उत्पादन भी बढ़ेगा.
किसान मोर्चा भाजपा के उपाध्यक्ष ने कहा कि प्राकृतिक खेती से तैयार सब्जी व फल महंगे दाम पर मार्केट में बिक रहे हैं. देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि किसानों को सरकार की योजनाओं मुख्यमंत्री पॉलीहाउस योजना, ग्रीनहाउस नवीनीकरण योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती का लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा भी गांव-गांव जाकर अब किसानों को जागरूक करेगी ताकि 2022 तक प्रदेश का हर किसान प्राकृतिक खेती को अपनाएं.
ये भी पढ़ें- डीजीपी जेल सोमेश गोयल के नाम से बनाया फर्जी FB पेज, साइबर सेल में की गई शिकायत
ये भी पढ़ें- देवभूमि में फर्जी डिग्री का धंधा करना पाप: सीएम जयराम ठाकुर