ETV Bharat / city

नशे के काले कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 महीने में एक विदेशी समेत 40 गिरफ्तार - बड़ी कार्रवाई

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस छात्रों और युवाओं को जागरूक कर रही है. स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

मधुसूदन शर्मा, एसपी, सोलन
author img

By

Published : May 2, 2019, 5:11 PM IST

सोलन: नशे के काले कारोबार पर सोलन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पिछले चार महीने में 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने चिट्टा, अफीम और चरस भी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.

madhusudan sharma, sp, solan
मधुसूदन शर्मा, एसपी, सोलन

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार महीने के दौरान मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 31 केस दर्ज हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक पकड़े गए 40 लोगों में से 4 नेपाली और 1 विदेशी नागरिक भी शमिल हैं.

स्कूलों में भी चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

नशे के खिलाफ जिला पुलिस छात्रों और युवाओं को भी जागरूक कर रही है. स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. स्कूली छात्रों को बताया जा रहा है कि मादक पदार्थों के सेवन से क्या नुकसान होता है और इसके क्या दुष्प्रभाव हैं.

मधुसूदन शर्मा, एसपी, सोलन

सोलन की जनता का मिल रहा है भरपूर सहयोग

वहीं, पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा का कहना है कि नशे के कारोबार को खत्म करने की मुहीम में सोलन की जनता भी सहयोग कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है.

सोलन: नशे के काले कारोबार पर सोलन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पिछले चार महीने में 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने चिट्टा, अफीम और चरस भी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.

madhusudan sharma, sp, solan
मधुसूदन शर्मा, एसपी, सोलन

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार महीने के दौरान मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 31 केस दर्ज हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक पकड़े गए 40 लोगों में से 4 नेपाली और 1 विदेशी नागरिक भी शमिल हैं.

स्कूलों में भी चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

नशे के खिलाफ जिला पुलिस छात्रों और युवाओं को भी जागरूक कर रही है. स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. स्कूली छात्रों को बताया जा रहा है कि मादक पदार्थों के सेवन से क्या नुकसान होता है और इसके क्या दुष्प्रभाव हैं.

मधुसूदन शर्मा, एसपी, सोलन

सोलन की जनता का मिल रहा है भरपूर सहयोग

वहीं, पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा का कहना है कि नशे के कारोबार को खत्म करने की मुहीम में सोलन की जनता भी सहयोग कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है.


---------- Forwarded message ---------
From:Ricky Yogesh <rickyyogesh000@gmail.com>
Date: Thu, May 2, 2019, 1:27 PM
Subject: नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान, 4 महीनों में एक विदेशी सहित 40 गिरफ्तार
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान, 4 महीनों में एक विदेशी सहित 40 गिरफ्तार
 
नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अपने अभियान को तेज कर दिया है। सोलन पुलिस ने पिछले 4 महीनों में 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चिट्‌टा, अफीम, चरस । पुलिस के अांकड़ाें के मुताबिक 10 मार्च से 26 अप्रैल तक एनडीपीएस के 14 सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। इसमें 1 किलो 268 ग्राम चरस, 2.57 ग्राम अफीम, 124.555 ग्राम चिट्‌टा और 238. 14 ग्राम भुक्की पकड़ी है। पुलिस ने इसमें 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 20 लोग हिमाचल के हैं, 1 हरियाणा और 1 पंजाब का है। जबकि 3 नेपाली और एक विदेशी नागरिक भी शामिल है।

कुल केस 30
चरस 10 किलो 032ग्राम
अफीम 2.057 ग्राम
चिट्‌टा 185 ग्राम, 824 मिलिग्राम
भुक्की 20 किलो 238 ग्राम
नशीले इंजेक्श्न 10/ कीमत 96 हजार



नशे के कारोबार में विदेशी भी शामिल:-
पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक नशे का कारोबार करने वालों में विदेशी भी शामिल है। पुलिस ने 30 मामलों में 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चालीस लोगों में 4 नेपाली और 1 विदेशी नागरिक भी शमिल है।


स्कूलों में भी चलाया जा रहा जागरूकता अभियान :-
नशे के खिलाफ पुलिस स्कूली छात्रों और युवाओं को जागरूक भी कर रही है। स्कूलों में जाकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्कूली छात्रों को बताया जा रहा है कि मादक पदार्थों के सेवन से क्या नुकसान होता है। इसके क्या दुष्प्रभाव है। 



जारी रहेगा अभियान: मधुसूदन शर्मा(SP सोलन)
एसपी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि नशे के तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। पिछले चार महीनों में 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है। पुलिस ने इसके अलावा जागरूक्ता अभियान भी चलाया हुआ है। युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।
बाइट:-SP सोलन

सोलन की जनता का मिल रहा है भरपूर सहयोग:-
वहीं पुलिस अधीक्षक सोलन मदुसुदन शर्मा ने कहा कि पुलिस की इस नशे के कारोबार को खत्म करने की मुहिम में सोलन की जनता भी इनका सहयोग दे रही है, वहीं उन्होंने सोलन के युवाओं से अपील की है कि नशे की तरफ ध्यान ना देकर अपने भविष्य की तरफ ध्यान दे।और जो कोई भी नशे का कारोबार करता है या उसके बारे किसी को पता लगता है तो पुलिस को सूचित करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.