सोलन: जिला पुलिस और भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को एक दिवसीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने की. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच वित्तीय धोखाधड़ी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, एटीएम के उपयोग और इंटरनेट बैंकिंग के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करना था.
इस मौके पर मधुसूदन शर्मा ने शिविर में आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन के बारे में स्वयं भी जागरूक रहें तथा अपने आस-पड़ोस भी इसके बारे में जागरूकता फैलाएं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कभी भी अपना वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) किसी से साझा न करें तथा किसी भी प्रकार की लॉटरी के झांसे में आने से बचें. उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा कभी भी उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी नहीं ली जाती है.
वहीं, सेबी के प्रतिनिधि अशोक कुमार ने सुरक्षित निवेश व वित्तीय नियोजन के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सेबी का प्रमुख उद्देश्य भारतीय स्टॉक निवेशकों के हितों को उत्तम संरक्षण प्रदान और प्रतिभूति बाजार के विकास तथा नियमन को प्रवर्तित करना है. उन्होंने बैंक, पोस्ट ऑफिस, म्यूचुअल फंड, जीवन बीमा सहित इनसे जुड़ी निवेश प्रक्रिया के बारे विस्तार से जानकारी दी.
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ शिव कुमार शर्मा ने उपभोक्ताओ से आग्रह किया कि ऑनलाइन लेनदेन के समय पूरी एकाग्रता से कार्य करें तथा ओटीपी नंबर किसी से भी शेयर नहीं करें.
ये भी पढ़ें: CM ने हमीरपुरवासियों को दी करोड़ों की सौगातें, लंबलू में बनेगी उप-तहसील