ETV Bharat / city

नौणी पंचायत एक बार फिर बनी मिसाल, हर गांव तक पहुंचा एम्बुलेंस मार्ग - नौणी पंचायत में एंबुलेस मार्ग

सोलन के नौणी पंचायत में हर गांव को एंबुलेस मार्ग से जोड़ने का कार्य पूरा हो गया है. साल 2020 मे पंचायत के अंतिम गांव लुहावड़ी तक एंबुलेंस मार्ग को पहुंचा दिया गया है

ambulance connectivity in Nauni Panchayat
नौणी पंचायत में एंबुलेस मार्ग
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 5:59 PM IST

सोलन: जिला सोलन का गांव नौणी प्रदेश के दूसरे गांव के लिए मिसाल बनता जा रहा है. नौणी पंचायत प्रदेश सहित देश भर में अपना नाम कमा चुकी है. नौणी पंचायत विकास के कार्यों को लेकर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी है.

वहीं, सोलन की नौणी पंचायत अब एक नई इबारत अपने नाम लिख दी है. बता दें कि पंचायत ने हर गांव को एंबुलेस मार्ग से जोड़ने का कार्य पूरा कर दिया है. नौणी पंचायत में कुल नौ गांव हैं जिनको एंबुलेस मार्ग से जोड़ने का कार्य वर्ष 2006 से आरंभ कर दिया गया था जिसके तहत पंचायत के गांव रंगाह, श्रावण नौणी मझगांव, बगौर, उचा गांव, अणू, मज रगारी, मसरीया मझगांव आदि तक एंबुलेंस मार्ग साल 2019 तक पहुंच चुके थे.

वीडियो रिपोर्ट

साल 2020 मे पंचायत के अंतिम गांव लुहावड़ी तक एंबुलेंस मार्ग को पहुंचा दिया गया है और अब इस गांव तक मार्ग पहुंचने के बाद नौणी पंचायत पूरी तरह से हर गांव को एंबुलेस मार्ग से जोड़ने वाली पंचायत बन चुकी है. पंचायत की कुल 1700 आबादी को इन मार्ग से जहां मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.

वहीं, पंचायत के किसान इन मार्ग के माध्यम से अपने खेतों म उगाई गई पैदावार को मंडी तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. वहीं, पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर ने कहा कि सभी गावों को एंबुलेंस मार्ग से जोड़ने में जहां प्रदेश सरकार भारत सरकार व जिला प्रशासन का योगदान है. वहीं, पंचायत की जनता का भी इसमें बहुत बड़ा सहयोग है जिन्होंने सड़क निर्माण के लिए अपनी भूमि दी है.

ये भी पढ़ें: घरेलू हिंसा से परेशान मेजर ने पीएम मोदी से लगाई न्याय की गुहार, वीडियो वायरल

सोलन: जिला सोलन का गांव नौणी प्रदेश के दूसरे गांव के लिए मिसाल बनता जा रहा है. नौणी पंचायत प्रदेश सहित देश भर में अपना नाम कमा चुकी है. नौणी पंचायत विकास के कार्यों को लेकर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी है.

वहीं, सोलन की नौणी पंचायत अब एक नई इबारत अपने नाम लिख दी है. बता दें कि पंचायत ने हर गांव को एंबुलेस मार्ग से जोड़ने का कार्य पूरा कर दिया है. नौणी पंचायत में कुल नौ गांव हैं जिनको एंबुलेस मार्ग से जोड़ने का कार्य वर्ष 2006 से आरंभ कर दिया गया था जिसके तहत पंचायत के गांव रंगाह, श्रावण नौणी मझगांव, बगौर, उचा गांव, अणू, मज रगारी, मसरीया मझगांव आदि तक एंबुलेंस मार्ग साल 2019 तक पहुंच चुके थे.

वीडियो रिपोर्ट

साल 2020 मे पंचायत के अंतिम गांव लुहावड़ी तक एंबुलेंस मार्ग को पहुंचा दिया गया है और अब इस गांव तक मार्ग पहुंचने के बाद नौणी पंचायत पूरी तरह से हर गांव को एंबुलेस मार्ग से जोड़ने वाली पंचायत बन चुकी है. पंचायत की कुल 1700 आबादी को इन मार्ग से जहां मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.

वहीं, पंचायत के किसान इन मार्ग के माध्यम से अपने खेतों म उगाई गई पैदावार को मंडी तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. वहीं, पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर ने कहा कि सभी गावों को एंबुलेंस मार्ग से जोड़ने में जहां प्रदेश सरकार भारत सरकार व जिला प्रशासन का योगदान है. वहीं, पंचायत की जनता का भी इसमें बहुत बड़ा सहयोग है जिन्होंने सड़क निर्माण के लिए अपनी भूमि दी है.

ये भी पढ़ें: घरेलू हिंसा से परेशान मेजर ने पीएम मोदी से लगाई न्याय की गुहार, वीडियो वायरल

Intro:स्पेशल स्टोरी निर्मल ग्राम पंचायत नौणी


एक बार फिर मिसाल बनी जिला सोलन की नौणी पंचायत....पंचायत के हर गांव तक पहुंचा एम्बुलेंस मार्ग

■ एंबुलेस मार्ग से जुड़े पंचायत के सभी गांव....पंचायत के अंतिम गांव तक भी पहुंचा एंबुलेंस मार्ग

■ एम्बुलेंस मार्ग बनने से 9 गांव के 1700 लोगों को मिलेगी सुविधा

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन का एक छोटा सा गांव नौणी.....प्रदेश के दूसरे गांव के लिए मिसाल बनता जा रहा है। नौणी पंचायत प्रदेश सहित देश भर में अपना नाम कमा चुकी है। नौणी पंचायत विकास के कार्यों को लेकर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड भी हासिल कर चुकी है ,

वहीं अब जिला सोलन की नौणी पंचायत अब एक नई इबारत अपने नाम लिख दी है आपको बता दें कि पंचायत ने हर गांव को एंबुलेस मार्ग से जोड़ने का कार्य पूरा कर दिया है नौणी पंचायत मे कुल 9 गांव हैं जिनको एंबुलेस मार्ग से जोड़ने का कार्य वर्ष 2006 से आरंभ कर दिया गया था जिसके तहत पंचायत के गांव रंगाह,श्रावण नौणी मझगांव, बगौर , उचा गांव , अणू , मज रगारी , मसरीया मझगांव आदि तक तो एंबुलेंस मार्ग साल 2019 तक पहुंच चुके थे,वहीं साल 2020 मे पंचायत के अतिंम गांव लुहावड़ी तक एंबुलेंस मार्ग को पहुंचा दिया गया है और अब इस गांव तक मार्ग पहुचने के बाद नौणी पंचायत पूरी तरह से हर गांव को एंबुलेस मार्ग से जोड़ने वाली पंचायत बन चुकी है।

Body: अब पंचायत की कुल 1700 आबादी को इन मार्ग से जहां मरीजों को अस्पताल तक पहुचाने मे कोई समस्या का सामना नही करना पड़ता है वहीं पंचायत के किसान इन मार्ग के माध्यम से अपने खेतों म उगाई गई पैदावार को मंडीयों मक आसानी से पहुंचा सकते हैं। वहीं पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर का कहना है कि सभी गावों को एंबुलेंस मार्ग से जोड़ने मे जहां प्रदेश सरकार भारत सरकार व जिला प्रशासन का योगदान है वहीं पंचायत की जनता का भी इसमे बहुत बड़ा सहयोग है जिन्हाने सड़क निर्माण के लिए अपनी भूमी दी है।
Conclusion:वहीं पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर ने कहा कि सभी गावों को एंबुलेंस मार्ग से जोड़ने मे जहां प्रदेश सरकार भारत सरकार व सथानिय प्रशासन का योगदान है वहीं पंचायत की जनता का भी इसमे बहुत बड़ा सहयोग है जिन्हाने सड़क निर्माण के लिए अपनी भूमी दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.