ETV Bharat / city

ग्राम पंचायत चायल में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित, सुलझाई गईं इतनी शिकायतें - सोलन जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत

ग्राम पंचायत चायल में बुधवार को 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम (Administration in panchayat program at Chail) आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डाॅ. विकास सूद ने कहा कि शासन सप्ताह के अन्तर्गत सोलन में'प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम 26 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. इसके अन्तर्गत सोलन जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों (Various Gram Panchayats of Solan District) में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण किया जाएगा.

Administration in panchayat program
चायल में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम.
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 9:15 PM IST

सोलन: कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत चायल में बुधवार को 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डाॅ. विकास सूद ने की. कार्यक्रम के अन्तर्गत कंडाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चायल, नगाली, बांजनी, सकोड़ी, झाझा, हिन्नर, रहेड़, दंघील के लोगों की शिकायतें सुनीं गईं और संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश (Administration in panchayat program at Chail) दिए गए.

डाॅ. विकास सूद ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत सोलन में 'प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम 26 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. इसके अन्तर्गत सोलन जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों (Various Gram Panchayats of Solan District) में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण किया जाएगा. जन शिकायतों के समाधान एवं प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में सुधार के उद्देश्य से कार्यान्वित किए गए इस राष्ट्र व्यापी अभियान के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है.

ये भी पढ़ें: शिमला में क्रिसमस और नए साल के लिए उमड़ने लगे सैलानी, ओमीक्रॉन का भी नहीं दिख रहा खौफ

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा (panchayat program held in Chail) की गई. उपमंलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को एक सप्ताह के भीतर समाधान के निर्देश दिए. 'प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम' में 34 मांगे एवं 04 शिकायतों का निपटारा किया गया. 40 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करवाई गई. 12 लोगों को बीपीएल में शामिल किया गया. 16 वरिष्ठ नागरिकों के प्रपत्र भरे गए. पेंशन के 03 मामले सुलझाए गए.

इस मौके पर 25 हिमाचली प्रमाण पत्र बनाए गए. 20 जाति संबंधी प्रमाण पत्र बनाए गए. 10 आयकर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. 05 इंतकाल किए गए. 45 लोगों के ई-श्रम कार्ड बनाए गए. कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों के गांवों के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा 58 टेस्टिंग किट वितरित की गईं. कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत चायल से 13 बेसहारा गौवश को गौ-अभ्यारण्य हांडाकुंडी और गागुवाल गौसदन भेजा गया.

ये भी पढ़ें: Special attachment of PM With Himachal: हिमाचल दौरे का कोई मौका नहीं चूकते पीएम मोदी, मंडी से है खास लगाव

सोलन: कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत चायल में बुधवार को 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डाॅ. विकास सूद ने की. कार्यक्रम के अन्तर्गत कंडाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चायल, नगाली, बांजनी, सकोड़ी, झाझा, हिन्नर, रहेड़, दंघील के लोगों की शिकायतें सुनीं गईं और संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश (Administration in panchayat program at Chail) दिए गए.

डाॅ. विकास सूद ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत सोलन में 'प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम 26 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. इसके अन्तर्गत सोलन जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों (Various Gram Panchayats of Solan District) में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण किया जाएगा. जन शिकायतों के समाधान एवं प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में सुधार के उद्देश्य से कार्यान्वित किए गए इस राष्ट्र व्यापी अभियान के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है.

ये भी पढ़ें: शिमला में क्रिसमस और नए साल के लिए उमड़ने लगे सैलानी, ओमीक्रॉन का भी नहीं दिख रहा खौफ

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा (panchayat program held in Chail) की गई. उपमंलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को एक सप्ताह के भीतर समाधान के निर्देश दिए. 'प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम' में 34 मांगे एवं 04 शिकायतों का निपटारा किया गया. 40 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करवाई गई. 12 लोगों को बीपीएल में शामिल किया गया. 16 वरिष्ठ नागरिकों के प्रपत्र भरे गए. पेंशन के 03 मामले सुलझाए गए.

इस मौके पर 25 हिमाचली प्रमाण पत्र बनाए गए. 20 जाति संबंधी प्रमाण पत्र बनाए गए. 10 आयकर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. 05 इंतकाल किए गए. 45 लोगों के ई-श्रम कार्ड बनाए गए. कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों के गांवों के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा 58 टेस्टिंग किट वितरित की गईं. कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत चायल से 13 बेसहारा गौवश को गौ-अभ्यारण्य हांडाकुंडी और गागुवाल गौसदन भेजा गया.

ये भी पढ़ें: Special attachment of PM With Himachal: हिमाचल दौरे का कोई मौका नहीं चूकते पीएम मोदी, मंडी से है खास लगाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.