सोलन: जिला सोलन के बद्दी के एक लैदर उद्योग में कार्यरत एक कर्मचारी पंजाब के तलवाड़ा में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि 49 वर्षीय यह व्यक्ति 29 अप्रैल को बद्दी से अपने घर पंजाब के तलवाड़ा गया था.
हालांकि, वह तब से अपने घर में ही रह रहा था. अब यह पता नहीं चल पाया है कि वह पंजाब में कोरोना संक्रमित हुआ है या फिर कहीं और संक्रमित हुआ है. मामला सामने आने के बाद नालागढ़ प्रशासन ने हाउसिंग बोर्ड बद्दी में उक्त व्यक्ति के किराये के मकान को सील कर दिया है.
प्रशासन अब उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पता करने में लगा हुआ है. इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है. वहीं, चिन्हित लोगों की पहचान कर स्वास्थ्य विभाग उन्हें क्वारंटाइन भी कर रहा है.