सोलन: डॉ वाई एस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी (DRYSPUHF Nauni Solan) में वीरवार को 5वें इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट (5th Inter College Sports Meet at nauni university) और यूथ फेस्टिवल (Youth Festival started at Nauni University) का शुभारंभ हुआ. छात्रों के सम्पूर्ण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले चारों महाविद्यालय- मुख्य परिसर से औद्यानिकी महाविद्यालय और वानिकी महाविद्यालय, हमीरपुर के नेरी स्थित औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय और मंडी जिले के थुनाग का औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय इस चार दिवसीय आयोजन में भाग ले रहें हैं.
उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल मुख्य अतिथि रहे. इस अवसर पर उन्होंने भाग ले रहे छात्रों को शुभकामनाएं दीं और पढ़ाई के साथ-साथ खेल और अन्य पाठ्येतर गतिविधियों का महत्व के बारे में बताया. डॉ कौशल ने कहा कि खेल किसी भी शिक्षण संस्थान की गतिविधियों का एक अभिन्न होते हैं और छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास में मदद करने के साथ-साथ जीवन में सफल एवं स्वस्थ रहने के लिए भी आवश्यक हैं. डॉ कौशल ने कहा कि खेल अनुशासन और सामाजिक संपर्क बनाने के साथ-साथ सहनशक्ति में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
डॉ कौशल ने छात्रों को नशे से दूर रहने और मन और शरीर के विकास के लिए उचित पोषण पर ध्यान देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. डॉ. कौशल ने कहा कि विश्वविद्यालय के सबसे नए कॉलेज- औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, थुनाग के छात्रों को इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय और सभी घटक कॉलेजों में खेल सुविधाएं को बढ़ाने का प्रयास जारी रहेगा ताकि उनका सम्पूर्ण विकास हो सके.
इससे पूर्व अपने संबोधन में छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. जेके दुबे ने सभी छात्रों से प्रतियोगिताओं में खेल भावना को बनाए रखने का आग्रह किया. इस अवसर पर पिछली स्पोर्ट्स मीट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुभाष ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलवाई. सभी वैधानिक अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, संकाय कर्मचारियों और छात्रों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया.
ये भी पढ़ें: UNA: चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे कौल सिंह ठाकुर और पूर्व विस अध्यक्ष बिंदल