सोलनः जिला सोलन में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. रविवार को सोलन में 56 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 4 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. इन मामलों की आधिकारिक पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.
डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि नए मामलों में से 9 मामले चंडी, 10 मामले परवाणू, 10 मामले सोलन, 16 मामले बद्दी, 10 मामले नालागढ़ और 1 मामला एमएमयू अस्पताल से सामने आया है. 56 मामलों में 9 मामले डायरेक्ट कॉन्टेक्ट के आधार पर, 25 मामले खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण के आधार पर सामने आए हैं.
इनमें 4 गर्भवती महिलाएं, 1 बाहरी राज्य से लौटा व्यक्ति, 3 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, 3 फ्रंटलाइन वर्कर, 1 सर्जरी का मामला, 1 रेंडम मामला और 9 मामले एक्टिव केस फाइंडिंग भी दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं, 56 मामलों के साथ जिला सोलन में कोरोना का आंकड़ा 1,699 पहुंच चुका है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले 411 हो चुके हैं. जिला में अब तक 14 लोग कोरोना से जंग भी हार चुके हैं. डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि भी जिला से करीब 250 कोरोना के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें- पिता की मांग के बाद हिमाचल सरकार ने बढ़ाई कंगना रनौत की सुरक्षा
ये भी पढ़ें- हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी परिषद की बैठक, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने दिए ये निर्देश