सोलन: लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में लोग फंसे हुए हैं और हिमाचल सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है, कि प्रदेश के लोगों को जल्द से जल्द घर लाया जाए.
वहीं, अन्य राज्यों हरियाणा, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश की सरकारें भी इस तरफ ध्यान दे रही है कि जिस प्रदेश में उनके राज्य से संबंधित लोग फंसे हैं, उन्हें जल्द घर वापस लाया जाए. इसी के संबंध में जम्मू कश्मीर के लोग जो कई सालों से सोलन में मजदूरी का काम कर रहे हैं, उन्हें प्रशासन के द्वारा लगातार घर भेजा जा रहा है.
अभी तक करीब 1050 कश्मीरी मजदूरों को कश्मीर घर भेज दिया गया हैं. जम्मू कश्मीर सरकार के साथ प्रदेश सरकार लगातार तालमेल बना रही हैं, बसों के माध्यम से लगातार कश्मीरी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है.वहीं शनिवार को भी करीब 208 कश्मीरी मजदूरों को बसों के माध्यम से कश्मीर रवाना किया गया.
प्रशासन की ओर से उन्हें मास्क, सेनिटाइजर और भोजन सामग्री दी गई हैं, जिससे उन्हें रास्ते में किसी भी तरह की असुविधा ना हो. प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि कश्मीरी मजदूर हो या फिर प्रवासी मजदूर उन्हें हर संभव सहायता प्रशासन की ओर से दी जाए.
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने बताया कि लगातार जिला सोलन में फंसे कश्मीरी और प्रवासी मजदूरों को प्रशासन उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहा है.
इसी के चलते सोलन करीब 1,050 कश्मीरी मजदूरों को अभी तक उनके घर भेज दिया गया है और आगे भी इसी तरह से सभी लोगों को उनके उनके घर भेज दिया जाएगा. उन मजदूरों को यहां से छोड़ने जा रही बसें, उनके चालकों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए जम्मू कश्मीर की सरकार से बातचीत की गई है.