सोलन: पुलिस परीक्षा में पास ना होने पर 22 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान तरनजीत निवासी नालागढ़ के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आए पुलिस कॉन्सटेबल लिखित भर्ती परीक्षा के परिणाम में तरनजीत पुलिस का नाम नहीं आया था. परीक्षा में पास न होने के कारण तरनजीत परेशान था. परीक्षा में पास न होने से दुखी होकर युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया.
जहर निगलने के बाद पड़ोसियों ने तरनजीत को उल्टियां करते हुए देख लिया. इसके बाद इलाज के लिए तरनजीत को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की हालत में सुधार न होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है.