सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में नेशनल हाईवे 105 बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर खरूनी गांव में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है.
मृतक युवक की पहचान धीरज शर्मा निवासी सरकाघाट के रूप में हुई है. मृतक व्यक्ति नालागढ़ में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में जॉब करता था. हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 105 बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर खरूनी गांव में गुरुवार देर रात पहले एक टैंपो व निजी बस में टक्कर हुई थी. जैसे ही सभी लोग मौके से जाने लगे बद्दी की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आया. ट्रक ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.