शिमला: जयराम सरकार अपने कार्यकाल का तीसरा बजट 6 मार्च को पेश करने जा रही है. जिसको लेकर जिला शिमला के लोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से खासी उम्मीद लगाए बैठे हैं. etv भारत के संवाददाता ने बजट को लेकर विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत करके उनकी प्रतिक्रिया ली.
प्रदेश के युवाओं को इस बजट से बहुत से उम्मीदें है कि इस बजट में सरकार युवाओं के लिए कुछ बेहतर प्रवधान करेगी, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके. युवाओं का कहना है कि बजट में खेलों के लिए विशेष प्रावधान किया जाना चाहिए, ताकि युवा खेलों में अपना भविष्य बना सकें.
ईटीवी भारत ने जब बजट को लेकर युवाओं की राय जानी तो पता चला कि युवा रोजगार के अवसर ना मिलने से निराश और परेशान हैं. युवाओं का कहना है कि इस बार बजट में सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आए, जबकि विभिन्न भर्तियों में हो रही धांधलियां के लिए प्रावधान लाया जाए.
युवाओं ने बताया कि शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी की जाए और रोजगार कोर्स शिक्षण संस्थानों में शुरू किए जाएं, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके. साथ ही कहा कि जीडीपी का 6 प्रतिशत बजट शिक्षा पर खर्च होना चाहिए, जो कि अभी मात्र 3 फीसदी ही खर्च हुआ है.
ये भी पढ़ें: पंचायतों में भ्रष्टाचार के मामले अब विजिलेंस के हवाले, सीएम जयराम ने सदन में दी जानकारी