ETV Bharat / city

HPU में लाडला कल्चर! युवा कांग्रेस आंदोलन कर लिखेगी राष्ट्रपति को पत्र - Youth Congress will agitate for admission in HPU

प्रदेश विश्विद्यालय(State University) में पीएचडी(PHD) में प्रवेश को लेकर युवा कांग्रेस(youth congress) विरोध में उतर आई है.युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी(nigam Bhandari) ने कहा कि लाडला कल्चर के खिलाफ यूथ कांग्रेस आंदोलन करेगी.

Youth Congress will agitate for admission in HPU
HPU में लाडला कल्चर
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 5:08 PM IST

शिमला: प्रदेश विश्विद्यालय(State University) में पीएचडी(PHD) में प्रवेश को लेकर छात्र संगठन लगातर विरोध कर रहे. वहीं, अब युवा कांग्रेस(youth congress) भी विरोध में उतर आई और इसके खिलाफ प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी. युवा कांग्रेस ने विश्वविद्यालय के वीसी और अधिकारियों पर अपने बच्चों को पीएचडी में दाखिला देने में विश्वविद्यालय में लाडला कल्चर शुरू करने का आरोप लगाया.


युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश यूनिवर्सिटी में प्रदेश के हर हिस्से से विद्यार्थि पड़ने आते हैं. हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय में पिछले कुछ समय से नियमों को ताक पर रख कर जहां, भर्तियां की जा रही. वहीं, अपने चहेतों को पीएचडी में दाखिला दिया जा रहा. विश्वविद्यालय के वीसी व गैर अध्यापक वर्ग की नियुक्ति गलत तरीके से हुई है. उन्होंने कहा कि पीएचडी में चहेतों को एडमिशन देकर लाडला कल्चर लाया जा रहा है.

वीडियो

विश्वविद्यालय में आम छात्रों को दरकिनार कर वीसी और अधिकारी अपने बच्चों को दाखिला दे रहे है. विश्वविद्यालय में एक पार्टी विशेष के लोगों को भर्ती किया जा रहा. युवा कांग्रेस इसका विरोध कर अपने चहेतों को पीएचडी में दाखिला देने के फैसले को वापस कराने को लेकर राज्यपाल और राष्ट्रपति को को पत्र लिखेगी.आगामी दिनों में इसके खिलाफ आंदोलन सड़कों पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :सोलन जिला परिषद बैठक : वार्ड नंबर 6 के सदस्य राजेंद्र सिंह ने अधिकारियों के कामकाज पर उठाया सवाल, जानिए फिर क्या हुआ

शिमला: प्रदेश विश्विद्यालय(State University) में पीएचडी(PHD) में प्रवेश को लेकर छात्र संगठन लगातर विरोध कर रहे. वहीं, अब युवा कांग्रेस(youth congress) भी विरोध में उतर आई और इसके खिलाफ प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी. युवा कांग्रेस ने विश्वविद्यालय के वीसी और अधिकारियों पर अपने बच्चों को पीएचडी में दाखिला देने में विश्वविद्यालय में लाडला कल्चर शुरू करने का आरोप लगाया.


युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश यूनिवर्सिटी में प्रदेश के हर हिस्से से विद्यार्थि पड़ने आते हैं. हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय में पिछले कुछ समय से नियमों को ताक पर रख कर जहां, भर्तियां की जा रही. वहीं, अपने चहेतों को पीएचडी में दाखिला दिया जा रहा. विश्वविद्यालय के वीसी व गैर अध्यापक वर्ग की नियुक्ति गलत तरीके से हुई है. उन्होंने कहा कि पीएचडी में चहेतों को एडमिशन देकर लाडला कल्चर लाया जा रहा है.

वीडियो

विश्वविद्यालय में आम छात्रों को दरकिनार कर वीसी और अधिकारी अपने बच्चों को दाखिला दे रहे है. विश्वविद्यालय में एक पार्टी विशेष के लोगों को भर्ती किया जा रहा. युवा कांग्रेस इसका विरोध कर अपने चहेतों को पीएचडी में दाखिला देने के फैसले को वापस कराने को लेकर राज्यपाल और राष्ट्रपति को को पत्र लिखेगी.आगामी दिनों में इसके खिलाफ आंदोलन सड़कों पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :सोलन जिला परिषद बैठक : वार्ड नंबर 6 के सदस्य राजेंद्र सिंह ने अधिकारियों के कामकाज पर उठाया सवाल, जानिए फिर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.