किन्नौर: महंगाई के खिलाफ हिमाचल में कांग्रेस का प्रदर्शन (congress protest in himachal) जारी है. जिला किन्नौर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने आज रिकागपीओ मे देश प्रदेश मे बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली (youth congress protest in reckongpeo ) निकाली. इस रैली की अध्यक्षता किन्नौर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्र प्रभाकर ने की.
किन्नौर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्र प्रभाकर ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज देश-प्रदेश में पेट्रोल-डीजल व खाद्य प्रदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसके चलते आम आदमी के जेब पर प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार स्वयं को आम आदमी के हितकारी बताती है. वहीं, दूसरी ओर महंगाई की मार से आम आदमी की कमर तोड़ रही है.
चंद्र प्रभाकर नेगी ने कहा कि देश प्रदेश में जिस तरह से रोजाना पेट्रोल-डीजल व खाद्य प्रदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं, उससे देश के आम जनमानस परेशान है. उन्होंने कहा कि देश में रोजगार व कमाई के साधन सरकार नहीं ढूंढ रही है, बल्कि हरेक वस्तुओं के दाम बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि आज हालत ऐसी हो गई है कि कमाई कम और महंगाई अधिक हो गई है. सरकार रोजगार समाप्त कर केवल महंगाई पर जोर दे रही है, जिससे भविष्य में लोगों को आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ सकता है.
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज पेट्रोल और डीजल 80-80 पैसा महंगा हो गया है. 22 मार्च से अब तक यानी 10 दिन में 9 बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपये और डीजल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
ये भी पढ़ें: शिमला में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन